राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEET पेपर लीक के बहाने पायलट ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- हर गलती मांगती है सजा - Pilot Targets Modi Government - PILOT TARGETS MODI GOVERNMENT

Sachin Pilot On NEET Paper Leak Case, देश और प्रदेश में पेपर लीक के मुद्दे पर अब राज्य की सियासी हवा बदलती दिख रही है. सचिन पायलट ने NEET पेपर लीक के बहाने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसा घिनौना अपराध दूसरा कुछ नहीं है.

Sachin Pilot On NEET Paper Leak Case
केंद्र की मोदी सरकार पर पायलट का बड़ा प्रहार (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 5:39 PM IST

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर.पेपर लीक के मुद्दे पर अब प्रदेश की सियासी हवा बदलती दिख रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नीट पेपर लीक के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में अपने राजनीतिक विरोधियों पर भी हमला बोला. दरअसल, पायलट गुरुवार को बिड़ला सभागार में आयोजित एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पेपर लीक को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला.

पायलट ने कहा कि समय का चक्र रुकता नहीं है. कोई कितना भी चाहे, हवा-पानी और नौजवान अपना रास्ता खोज ही लेते हैं, लेकिन किसी की नीयत, काबिलियत और मेहनत में खोट हो तो वो भी छिपती नहीं है. युवा देश का भविष्य नहीं, युवा देश का वर्तमान है. इसके साथ ही उन्होंने छात्र संघ चुनाव की भी पैरवी की. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, AICC सचिव धीरज गुर्जर, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें -बाबा बालकनाथ की कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार को चेतावनी, कहा- नहीं मांगी माफी तो घर से नहीं निकलने दूंगा - Balaknath warns Congress MLA

काली कमाई करनी है तो दूसरा विभाग पकड़ लें : सचिन पायलट ने कहा कि NEET के प्रकरण ने देश को हिला दिया है. भाजपा की सरकार तो बन गई, लेकिन मुंह लटका हुआ है. पेपर लीक से बड़ा कोई घिनौना अपराध नहीं है, जो भी अधिकारी या नेता हैं. उन्हें काली कमाई करनी भी है तो कोई दूसरा विभाग पकड़ लें. उन्होंने कहा कि पेपर लीक जो देश-प्रदेश में होता है. पेपर लीक पर मेरा जो स्टैंड पहले रहा है, उस पर आज भी कायम हूं और कल भी कायम रहूंगा.

नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का अधिकार नहीं : पायलट ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा हो. अगर उसने जाने-अनजाने में हजारों-लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है तो किसी ने सही कहा है कि हर गलती सजा मांगती है. अगर कोई गलती करता है तो सजा मिलनी चाहिए. नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं है. चाहे आप कितने भी बड़े नेता हो. कितने भी बड़े अधिकारी हो या कितने भी बड़े पूंजीपति हो. आप नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीना ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन सरकार थोड़ा जोर लगाकर मनाएगी तो लगता है वे मान जाएंगे.

इसे भी पढ़ें -बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की पद से इस्तीफे की पेशकश, यह है कारण - CP Joshi resignation

जूली ने कही ये बड़ी बात :अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधानसभा में हम जानता की आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें (सरकार को) कोई फर्क नहीं पड़ता है. जैसे मेले में पिटकर आए व्यक्ति को कोई फर्क नहीं पड़ता है, वैसे ही यह सरकार भी मेले में पिटकर आई है. जिसे बदनामी की चिंता नहीं है. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इस मांग को लेकर हम सदन में मांग उठाएंगे. एनएसयूआई और युवा कांग्रेस सड़क पर सरकार को घेरेंगे.

नेता विपक्ष में बनते हैं : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सत्ता में कोई नेता नहीं बन सकता है. कोई सत्ता में विधायक मंत्री बन सकता है, लेकिन नेता विपक्ष में ही बन सकता है. उन्होंने प्रदेश सरकार और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि वे पर्ची से सरकार बना सकते हैं. सरकार में आने के बाद मंत्री पद छोड़ देते हैं. कोई दिल्ली भाग जाता है तो कोई छुट्टी ले लेता है और सरकार में प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हैं. महीने में 15 दिन मुख्यमंत्री को दिल्ली तलब कर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे 70 विधायक 700 के बराबर हैं. हमारे सवालों के मंत्री जवाब तक नहीं दे पाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details