उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस को फिर लगा झटका, राजेश रस्तोगी ने पार्टी को कहा बाय-बाय, परिवारवाद बताई वजह - Rajesh Rastogi left Congress - RAJESH RASTOGI LEFT CONGRESS

Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी. उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की वजह परिवारवाद को बढ़ावा देना बताया है. साथ ही उन्होंने प्रीतम सिंह की जमकर तारीफ की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 3:39 PM IST

लक्सर:लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति करने वाले राजेश रस्तोगी ने भी कांग्रेस को बाय-बाय कह दिया है. कभी पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत के करीबी रहे राजेश रस्तोगी ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए को कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखते हुए कहा कि वह कांग्रेस में लगातार बढ़ते परिवार वाद से दु:खी होकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पद समेत अन्य सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. राजेश रस्तोगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि यदि कांग्रेस ने साल 2017 के चुनाव में साफ छवि के नेता प्रीतम सिंह को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया होता तो आज उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार होती. साल 2022 में भी कांग्रेस ने लक्सर से टिकट नहीं दिया और हरीश रावत के इशारे पर कांग्रेस ने टिकट बंटवारा किया.
पढ़ें-पीएम मोदी के उत्तराखंड आने पर कांग्रेस ने पूछे 6 सवाल, अंकिता हत्याकांड का भी मुद्दा उठाया

अब लोकसभा चुनाव में भी हरिद्वार से स्थानीय नेता को टिकट न देकर कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे को टिकट दिया है. यह परिवारवाद का सबूत है.वहीं इस बाबत राजेश रस्तोगी के मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके पर झटका लग रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस में भगदड़ का दौर जारी है. पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है और बीजेपी ज्वाइन कर ली है. वहीं अब कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने भी कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details