राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रहलाद गुंजल का पीएम मोदी पर बड़ा प्रहार, कहा- उनकी गतिविधियों से राष्ट्र आशंकित - PRAHLAD GUNJAL

एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को झालावाड़ पहुंचे कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने पीएम मोदी और सीएम भजनलाल पर हमला बोला.

ETV BHARAT Jhalawar
गुंजल का पीएम मोदी पर बड़ा प्रहार (ETV BHARAT Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 10:09 PM IST

झालावाड़ :भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके तेज तर्रार नेता प्रहलाद गुंजल बुधवार को झालावाड़ एक दिवसीय दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस मोंके पर उन्होंने राज्य की भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार करार दिया. साथ ही कहा कि इस सरकार को ब्यूरोक्रेट्स द्वारा संचालित किया जा रहा है. आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

वहीं, तीन कृषि कानून को वापस लिए जाने के तरीकों पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि काले कानूनों को वापस लेने लिए हजारों किसानों को सड़क पर उतरना पड़ा था. उसके बाद भी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी थी, लेकिन उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा होते से ही तीनों काले कानूनों को हाथ जोड़कर वापस ले लिया गया.

इसे भी पढ़ें -सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला को लेकर दिया ये बड़ा बयान - SATYAPAL MALIK BIG STATEMENT

उन्होंने कहा कि मोदी सुपरटेंसी दिखाना चाहते हैं. इसलिए बिना पार्लियामेंट की सहमति और मंत्रिमंडल के ऑर्डिनेंस लाए बिल को वापस ले लिए. इस तरह मोदी ने संविधान के सारे पैरामीटर को समाप्त कर दिया. वहीं, गुंजल ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि आज उनकी गतिविधियों से राष्ट्र आशंकित है. मोदी अन्य तानाशाह राष्ट्र अध्यक्षों की तरह संविधान को छिन्न भिन्न करने का कोई ताना-बाना तो नहीं बुन रहे हैं.

गुंजल ने इस दौरान राज्य की भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार का एक साल पूरा हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी इसकी सफलता की झूठी तस्वीर पेश कर मतदाताओं को भ्रमित कर रही है. बीते एक साल में भाजपा सरकार चुनाव में किए गए अपने वादों को भी पूरा नहीं कर पाई है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने, बेरोजगारी भत्ता देने, किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने, एक लाख लोगों को रोजगार देने व महंगाई कम करने के वादे किए थे. हालांकि, किसी भी मामले में भाजपा सरकार सफल नहीं हो पाई और तमाम वादे खोखले साबित हुए.

यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी प्रदेशवासियों को राहत नहीं दे पाई. ऐसे में प्रदेश का मतदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है. गुंजल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में बाबा साहब पर दिए गए बयान पर भी खासी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के नाम से प्रदेश की जनता को फिर से विकास के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं. राइजिंग राजस्थान के सपने हकीकत से कोसों दूर हैं. वहीं, इस प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, वीरेंद्र सिंह झाला, पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details