रानीखेत: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत रानीखेत पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता के साथ धोखा किया है. अभी तक गैरसैंण को स्थायी राजधानी नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी का झुनझुना थमाकर प्रदेश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. वहीं हरीश रावत ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर की निंदा की. साथ ही आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की.
गैरसैंण से आंदोलनकारियों की भावनाएं: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाना चाहती थी, इसके लिए आधारभूत ढांचा तैयार कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता और आंदोलनकारियों की भावनाएं गैरसैंण से जुड़ी हैं. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस बदरीनाथ की तरह केदारनाथ उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी.