देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साल 2016 में उनकी सरकार गिराने की पीड़ा को फिर बयां किया है. हरीश रावत ने सरकार गिराए जाने की पीड़ा को सार्वजनिक करते हुए सोशल मीडिया में अपना वीडियो पोस्ट किया है.हरीश रावत ने कहा कि सरकार गिराने से अकेले हरीश रावत को नुकसान नहीं उठाना पड़ा. बल्कि इसका खामियाजा भाजपा, दलबदलुओं और जनता को भी भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि वो इस विषय पर जनता से बातचीत करते रहेंगे.
सरकार गिराने का खामियाजा सबको भुगतना पड़ा:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साल 2016 में उनकी सरकार गिरने के दर्द को आज तक नहीं भूले हैं. वहीं सरकार गिराने वालों को वो माफ नहीं करने वाले हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अक्सर बयान देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कहा है कि साल 2016 में हमारी सरकार गिराने का खामियाजा सबको भुगतना पड़ रहा है. सरकार गिराने का प्रयास किया गया और कुछ बड़े लोग पार्टी से टूटकर चले गए. उनके इस कदम से अकेले हरीश रावत को नुकसान नहीं उठाना पड़ा, बल्कि इसका खामियाजा भाजपा और जनता को भी भुगतना पड़ा है.