राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया, बोले-भजनलाल सरकार की योजनाएं महज जुमला - DHARMENDRA RATHORE ON BJP

कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने भजनलाल सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को विफल करार दिया है. उन्होंने बीजेपी को किसान विरोधी बताया.

धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया
धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया (ETV Bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2024, 7:37 PM IST

अजमेर: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को विफल करार दिया है. राठौड़ ने बीजेपी के अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन को भी किसानों के लिए निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठियां बरसाने और आंसू गैस के गोले दागने वाली बीजेपी सरकार कभी किसानों की हितैषी नहीं हो सकती.

धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने बयान जारी कर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. राठौड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हमेशा किसानों के साथ धोखा किया है. उन्होंने राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया. राठौड़ ने कहा कि अजमेर में किसान सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए एमएसपी और उनकी बरसों पुरानी मांगों पर कोई घोषणा नहीं की.

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ (ETV Bharat ajmer)

इसे भी पढ़ें-धर्मेंद्र सिंह राठौड़ बोले- अलार्मिंग कंडीशन में भाजपा, अब देश और प्रदेश से विदायी तय - Congress Big Attack On BJP

"भजपा सरकार का असली किसान विरोधी" :राठौड़ ने कहा कि किसानों को गुमराह करने के लिए ऐसी घोषणाएं की गईं, जिनका फायदा मिलेगा या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से एमएसपी पर कानून बनाने और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि केंद्र सरकार एमएसपी पर कानून लाए और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करे. साथ ही आंदोलन कर रहे किसानों को सम्मानपूर्वक बुलाकर उनसे बातचीत कर उनकी मांगों को पूरा करे. उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर किसानों पर लाठियां बरसाना और आंसू गैस के गोले दागना भाजपा सरकार का असली किसान विरोधी चेहरा है.

राठौड़ ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन यह भी जुमला साबित हुआ. देश का अन्नदाता केंद्र की मोदी सरकार और राजस्थान में भजनलाल सरकार से प्रताड़ित है. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार थी, तब किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएं लागू की गईं. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी किसानों के लिए सड़कों से लेकर लोकसभा तक संघर्ष कर रहे हैं, जबकि मोदी सरकार किसानों को कुचलने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details