हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीरेंद्र सिंह का बीजेपी पर निशाना, बोले- वहां छोटे-बड़े नेताओं के हिसाब से नहीं होता सम्मान, किरण चौधरी के बीजेपी में जाने से नहीं पड़ेगा फर्क - Birendra Singh on Kiran Chaudhary - BIRENDRA SINGH ON KIRAN CHAUDHARY

Birendra Singh on Kiran Chaudhary: भिवानी में कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने इशारों ही इशारों में बीजेपी सांसद के इस्तीफे की बात भी कही. इसके साथ उन्होंने किरण चौधरी के बीजेपी में जाने पर भी प्रतिक्रिया दी.

Birendra Singh on Kiran Chaudhary
Birendra Singh on Kiran Chaudhary (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 17, 2024, 2:26 PM IST

बीरेंद्र सिंह का बीजेपी पर निशाना (Etv Bharat)

भिवानी: कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने फायदे के लिए किरण चौधरी का इस्तेमाल करेगी और फिर उनके साथ मेरे जैसा हाल करेगी. उन्होंने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के भाजपा छोड़ने के संकेत दिए. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी में छोटे बड़े नेताओं के हिसाब से सम्मान नहीं किया जाता.

बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह देंगे इस्तीफा? बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी ने मुझे मंत्री बनाया था और बड़ा विभाग दिया, पर उसके बाद भी एक बार गुरुग्राम मीटिंग में मुझे और राव इंद्रजीत को स्टेज की बजाय सामने बैठाया. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की नाराजगी पर उन्होंने बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि इंद्रजीत के कांग्रेस में आने या ना आने का पता नहीं, पर कुछ नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से चुनाव लड़ा, वो ज़रूर कांग्रेस में आना चाहते हैं.

किरण चौधरी को लेकर कसा तंज: किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इससे किसी भी पार्टी को ज्यादा फायदा या नुकसान होने वाला नहीं. किरण चौधरी द्वारा कांग्रेस छोड़ने का कारण हुड्डा की गुटबाजी के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि वहां आरोप तो लगा देती थी, यहां बीजेपी में तो बोलने का भी किसी को अधिकार नहीं.

जेजेपी पर साधा निशाना: जेजेपी पर निशाना साधते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते हुए अपने मतदाताओं के खिलाफ काम किया. इससे उनका वोट 18 फिसदी से घट कर लोकसभा में एक फिसदी रह गया. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब तो जेजेपी को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की भी तलाश करनी पड़ेगी और अपनी पार्टी की पहचान बचाने का भी खतरा हो गया है.

ये भी पढ़ें- कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत को दी बीजेपी से इस्तीफा देने की सलाह, बोले- BJP ने ऐसा मंत्रालय दिया, जिसका नाम कोई नहीं जानता - Ajay Yadav advised Rao Indrajit

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा को टिकट के लिए सोनिया गांधी की साड़ी का पल्लू पकड़ना पड़ेगा, राहुल गांधी का कुर्ता खींचना पड़ेगा- अजय चौटाला - Ajay Chautala on Bhupinder Hooda

ABOUT THE AUTHOR

...view details