मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने मंडी में भाजपा और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को बलात्कारी जनता पार्टी करार दिया. साथ ही 'मोदी का परिवार, बलात्कारी जनता पार्टी' नाम से पोस्टर जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर प्रहार किया.
अलका लांबा ने कहा जो महिला आयोग स्वाति मालीवाल केस में बड़ी तेजी से सक्रिय हो गया. वहीं, महिला आयोग ने बृजभूषण मामले में संज्ञान नहीं लिया. दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक की एफआईआर तक नहीं ली. वहीं, दिल्ली पुलिस दो मिनट में एफआईआर दर्ज कर लिया और स्वाति मालीवाल के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं है. मुझे स्वाति मालीवाल से ज्यादा चिंता आज साक्षी मलिक की है. मणिपुर की आदिवासी बेटियों की है. बिलकिस बानो के 11 बलात्कारियों को रिहा करके उसे लड्डू और हार डलवा कर अन्याय करने वालों को लेकर चिंता है. मुझे चिंता उन बेटियों की चिंता हैं, जिन्हें भाजपा सांसद या उन्हें संरक्षण प्राप्त नेताओं से न्याय नहीं मिल रहा है. हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे.
अलका लांबा ने कहा कि हमने मोदी के परिवार का पोस्टर जारी किया है. मंडी की उम्मीदवार को गंभीरता समझनी होगी. यहां पर कंगना ये चुनाव हार रही हैं, लेकिन अगर इस मुद्दे पर चुप रहेंगी तो उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी. ये भी किसी की बेटियां थी, जो न्याय मांग रही हैं. भाजपा ने बेटी बचाओ के नारे के तहत आज ये किया है. अलका ने कहा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण और अन्य नेता जो बलात्कार और यौन शोषण मामले में आरोपी है, लेकिन भाजपा उनको संरक्षण दे रही है.