कैथल :हरियाणा के कैथल में आज कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के हरियाणा चीफ उदयभान और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया.
‘कलायत ने लट्ठ गाड़ दिया’ : कैथल के कलायत में आज कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली आयोजित की थी जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूदा बीजेपी सरकार पर जमकर गरजे. जनआक्रोश रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने कहा कि कलायत में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि आने वाला वक्त कांग्रेस पार्टी का है. जनआक्रोश रैली में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित हुड्डा ने अपने अंदाज में कहा कि ‘कलायत ने लट्ठ गाड़ दिया’.
अपराधियों को हुड्डा की चेतावनी :भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेरोज़गारी और कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को घेरा. हुड्डा ने कहा कि हरियाणा बेरोज़गारी, अपराध, नशे और भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन बन गया है. वहीं राज्य की कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि उन्हें जब 2005 में मौका मिला था तो उस वक्त कानून-व्यवस्था के बुरे हालात थे. उन्होंने सीएम बनते ही कहा था कि अपराधी या तो हरियाणा छोड़ दें या मुख्यधारा में आ जाएं. आज वे फिर से दोहरा रहे हैं कि अगर उन्हें प्रदेश की जनता ने मौका दिया तो वे इन अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे और हरियाणा से बाहर कर देंगे.
2 लाख सरकारी पद खाली :हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार ठेके पर नौकरी दे रही है और यहां के युवाओं को युद्धग्रस्त इज़राइल भेज रही है, जबकि दूसरे देश वहां से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 2 लाख पक्के सरकारी पद खाली पड़े हैं. कौशल निगम, अग्निवीर के जरिये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. 10 साल की बीजेपी सरकार में हरियाणा विकास के मामले में देश के बाकी प्रदेशों से काफी पीछे हो गया है.
किसानों को सरकार ने पोर्टल में फंसाया :उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान को पोर्टल में फंसा रखा है. अगर बारिश, ओले से फसलें बर्बाद हो रही है तो किसान को अपने नंबर का इंतज़ार करना पड़ रहा है. शनिवार को हुई ओलावृष्टि का जिक्र करते हुए उन्होंने किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की और आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने पिछले 3 साल से किसानों का 422 करोड़ का मुआवजा नहीं दिया है.
हुड्डा के चुनावी वादे :हुड्डा ने लोगों से चुनावी वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन, महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे. साथ ही खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी. वहीं लोगों को पोर्टलों से छुटकारा दिलाया जाएगा. गरीब परिवारों को पीला कार्ड देने के साथ खेल-खिलाड़ियों के लिये पदक लाओ, पद पाओ की नीति लागू की जाएगी. साथ ही कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. वहीं क्रीमी लेयर की आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाएगी.
"अपराधी पूरे प्रदेश में दनदनाते घूम रहे हैं":इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इस बार फिर वेश बदल-बदलकर जनभावना को ठगने के लिये आएंगे. बीजेपी और जेजेपी सरकार तो गठबंधन में चला रही है लेकिन चुनाव अलग-अलग लड़ेंगे. उन्होंने लोगों से सावधान करते हुए कहा कि ये गठबंधन नहीं धोखा है, बीजेपी, जेजेपी को भगाओ मौका है. उन्होंने आगे कहा कि आज अपराधी पूरे प्रदेश में दनदनाते घूम रहे हैं. हरियाणा आज देश भर में बेरोजगारी, नशे और अपराध में नंबर वन है. हरियाणा में रोज गोलियां चल रही हैं, अब तो दिन नहीं घंटों के अंतराल पर मर्डर हो रहे हैं.
सीएम का फैसला संगठन करेगा :वहीं बाद में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश में चार-पांच मुख्यमंत्री के दावेदारों पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संगठन फैसला करेगा कि सीएम कौन बनेगा. जहां तक प्रदेश में संगठन तैयार करने की बात है तो प्रदेश में संगठन तैयार है, पीसीसी मेंबर बन चुके हैं, एआईसीसी मेंबर बन चुके है और अब जिला स्तर पर भी जल्द संगठन तैयार हो जाएगा
ये भी पढ़ें :कांग्रेस-AAP गठबंधन, बजट और किसानों के मुद्दे पर क्या बोले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा?