देहरादून:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नाम ऐलान होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों के लिए पुराने सांसंदों पर ही दांव लगाया है, जबकि हॉट सीट कही जाने वाली पौड़ी और हरिद्वार पर अभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में एक ओर भाजपा के भीतर इन दोनों सीटों को लेकर मंथन चल रहा है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती है कि आखिर इन दोनों हॉट सीट से किसे चुनावीं मैदान में उतारा जाए, ताकि उनकी चुनावीं नैया पार हो सके.
कांग्रेस प्रदेश बोले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सरकार:कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि लोस चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. जिसके तहत बूथों को मजबूत किया गया है. साथ ही ब्लॉक स्तर पर ईकाइयों को पुनर्गठित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रदेश प्रभारी ने नेताओं से बातचीत की है और कई दौर की स्क्रीन कमेटी की बैठकें भी हो चुकी हैं. लिहाजा प्रदेश स्तर से नेताओं का नाम पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा. इसके बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी और फिर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.