राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर स्मार्ट सिटी की बदहाल सड़कें, कांग्रेसी पार्षदों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन - Protest of Councillors - PROTEST OF COUNCILLORS

अजमेर में बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. पार्षदों ने कहा कि स्मार्ट शहर अजमेर में विकास की पोल यहां की सड़कें खोल रही हैं. उन्होंने कहा कि अजमेर की जनता बदहाल सड़कों से परेशान है और वह हमारे साथ है. जल्द ही सड़कों पर बने गड्ढों को नहीं भरा गया तो जन आंदोलन होगा.

कांग्रेसी पार्षदों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
कांग्रेसी पार्षदों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 10:17 PM IST

अजमेर : शहर की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पार्षदों का आरोप है कि प्रशासन सरकार को खुश करने के लिए बड़े आयोजन करवाता है, जबकि जनता की तकलीफ से प्रशासन को कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेसी पार्षदों ने चेतावनी दी है कि परेशान जनता उनके साथ है. जल्द ही सड़क पर बने गड्ढों को नहीं भरवाया गया तो प्रशासन के खिलाफ जनांदोलन होगा.

अजमेर की बदहाल सड़कों के हैं दूर तक चर्चे :कांग्रेसी पार्षद नरेश सत्याना ने कहा किस्मार्ट शहर अजमेर में विकास की पोल यहां की सड़कें खोल रही हैं. स्मार्ट सिटी की बदहाल सड़कों पर चलने का बुरा अनुभव स्थानीय लोग रोज ले रहे हैं. अब स्मार्ट सिटी अजमेर की सड़कों की बदहाली के चर्चे देश के कोने-कोने तक भी पहुंच रहे हैं. अजमेर में दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भी बदहाल सड़कों से होकर ही गुजरना पड़ता है. ये श्रद्धालु वापस लौटते वक्त बदहाल सड़कों वाली अजमेर की छवि लेकर लौट रहे हैं. शहर की प्रमुख सड़क ही बदल नहीं है, बल्कि शहर के कई वार्ड की सड़कों का हाल इससे भी बुरा है.

इसे भी पढ़ें-जोधपुर में सड़कों के गड्ढों पर लोगों ने दिया उलाहना, तो सीएम बोले-देख लिया है, जांच करवा रहा हूं - CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur

कांग्रेस के पार्षद ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कुछ पार्षद अर्धनग्न भी हो गए और नंगे पैर गड्ढों वाली सड़क पर घूमने का अनुभव लेते नजर आए. कांग्रेसी पार्षद नरेश सत्याना ने कहा कि प्रशासन को एक वर्ष से लगातार ज्ञापन देखकर शहर की बदहाल सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन के कानों में जूं नही रेंग रही है. सत्यवान ने कहा कि अजमेर की जनता बदहाल सड़कों से परेशान है और वह हमारे साथ है. जल्द ही सड़कों पर बने गड्ढों को नहीं भरा गया तो जन आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details