बागेश्वर:उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लोग सुबह से घरों से निकलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं. बागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने लाेब में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरना में बने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान प्रदीप टम्टा ने कहा कि वो बड़े उत्साह के साथ अपना वोट डाल रहे हैं. भारत के लोकतंत्र को बचाने और अग्निवीर भर्ती जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपने घरों से निकलकर मत का इस्तेमाल करने की बात कही.
प्रदीप टम्टा ने डाला वोट:बता दें कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा से है. इस सीट पर पिछली बार भी ये दोनों ही प्रत्याशी मैदान में थे. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला कड़ा होने वाला है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि वो हर चुनाव में अपने गांव जाकर ही मतदान करते हैं. इस बार भी सरना पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल किया.