पिथौरागढ़:अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा इन दिनों पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने मुख्यालय पिथौरागढ़ समेत बुंगाछीना, डीडीहाट, थल, चौकोड़ी में जनता के बीच जाकर कांग्रेस की गारंटी की बताने के साथ ही अपने लिए वोटों की अपील की. इस दौरान चौकोड़ी में प्रदीप टम्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है. पिछले 10 सालों में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है. भाजपा सांसद पिछले 10 वर्षों में जनता के बीच से दूर रहे. जनता उनको जानती तक नहीं है. सांसद सिर्फ घूमने फिरने तक रह गए हैं.
प्रदीप टम्टा ने केंद्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर रोजगार छीनने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से हर घर से सेना में तैनात लोगों के साथ मोदी सरकार ने खिलवाड़ किया है. अग्निवीर योजना लागू कर सरकार ने यहां के युवाओं को सिर्फ यूज करने का काम किया है. कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा. पिछले 10 सालों से गांव में विकास नहीं होने से पलायन के लिए सरकार जिम्मेदार है. आज गांव में स्वास्थ्य शिक्षा की सुविधाएं नहीं होने से लोगों को गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है.