अहिरवारा: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में सियासी शोरगुल के बीच प्रचार मीटर तेज है. नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार जुट गए हैं. इस बीच अहिरवारा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार भुवन साहू ने बीजेपी उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भुवन साहू आम लोगों के बीच चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं. इस दौरान वो अहिरवारा नगर पालिका चुनाव में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीजेपी ने जनता को धोखा दिया: कांग्रेस ने अहिरवारा नगर पालिका परिषद में कार्य को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार भुवन साहू ने आरोप लगाए हैं कि अहिरवारा नगर पालिका परिषद में कोई काम नहीं हुआ है. नगर पालिका परिषद में पिछले 5 साल भाजपा के अध्यक्ष रहे, उन्होंने कोई काम नहीं किया. जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में काम किए गए थे, उन्हीं कामों का इन्होंने फीता काटा है, कोई नया काम नहीं किया गया है.
नाली की हालत खराब है, गंदगी व्याप्त है, सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है. अहिरवारा नगर पालिका के क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगी है पर वह बंद है. बीते 5 साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ, सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. कांग्रेसी कार्यकर्ता भी कहते नजर आए कि पिछले 5 साल अहिरवारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने कोई काम नहीं किया है. विकास के नाम पर सिर्फ जनता को धोखा दिया गया है. भ्रष्टाचार किया गया है और कुछ भी नहीं हुआ है- भुवन साहू, कांग्रेस उम्मीदवार, अहिरवारा नगर पालिका परिषद