रायपुर: रायपुर दक्षिण सीट के उपचुनाव में अब सियासी गर्मी बढ़ने लगी है. नामांकन के साथ ही सियासत का अजब गजब रंग भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को सुनील सोनी ने मुहूर्त नामांकन किया. दूसरी तरफ आकाश शर्मा ने भी नामांकन से पहले बीजेपी के उम्मीदवार सुनील सोनी और रायपुर सांसद के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. रायपुर सीट पर सियासत के इस रंग की चर्चा हो रही है.
आकाश शर्मा ने छुए बीजेपी नेताओं के पैर: आकाश शर्मा ने बीजेपी नेताओं के पैर छुए हैं. नामांकन के पहले चरण में बीजेपी उम्मीदवार और बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेस उम्मीदवार की आमने सामने मुलाकात हो गई. इस दौरान आकाश शर्मा ने बृजमोहन अग्रवाल और बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी का पैर छुआ. पैर छूकर दोनों नेताओं से उन्होंने आशीर्वाद लिया.
आकाश शर्मा ने बीजेपी नेताओं से लिया आशीर्वाद (ETV BHARAT)
कोई भी बड़ा काम करने के पहले बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है, मैंने भी वही किया है. वह मेरे से उम्र में काफी बड़े हैं. राजनीति की विचारधारा से हटकर मैंने उनका सम्मान किया है: आकाश शर्मा, रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का चुनावी कार्यक्रम: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को है. इस सीट पर 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन की समीक्षा और फॉर्म की चेकिंग 28 अक्टूबर तक होगी. 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन वापिस ले सकेंगे. 23 नवंबर को इस सीट के नतीजे घोषित होंगे.
सियासत में आशीर्वाद कथा:इससे पहले भी सियासत में आशीर्वाद कथा का दौर छत्तीसगढ़ में देखा गया है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सरगुजा से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार चिंतामणि महाराज के पैर छुए थे. उससे पहले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंहदेव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के राजेश अग्रवाल ने भी सिंहदेव के पैर छूए थे. इस तरह छत्तीसगढ़ की सियासत में आशीर्वाद कथा चलती आ रही है.