उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- जनरल कास्ट में पैदा हुए, बाद में OBC बने;  क्या जानेंगे दर्द? - राहुल गांधी प्रतापगढ़

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज प्रतापगढ़ (Congress Bharat Jodo Yatra) में पहुंच चुकी है. राहुल गांधी ने लोगों ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी को भी आड़े हाथ लिया.

पिे्
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 1:24 PM IST

प्रतापगढ़ पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा.

प्रतापगढ़ :कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को प्रतापगढ़ में थी. सोमवार की सुबह 9:30 बजे यात्रा शहर में पहुंची. लोगों ने यात्रा का स्वागत किया. राहुल गांधी लालगंज में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. कार्यक्रम के दौरान एक ड्रोन मंडराता हुआ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया. सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन को ढेर कर दिया. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. ड्रोन किसका था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

राहुल बोले- जनरल कास्ट से हैं पीएम मोदी :जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी, अंबानी पर निशाना साधा. कहा कि सरकार ने अडानी का 1400 करोड़ का लोन माफ कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम भाषण में बोलते हैं कि देश में सिर्फ दो जाति के लोग रहते हैं. पीएम मोदी जब गुजरात में पैदा हुए तो वह जनरल कास्ट के थे, लेकिन बाद में वह खुद को ओबीसी बताने लगे, असल में वह ओबीसी के हैं ही नहीं, इसलिए ओबीसी वालों का दर्द नहीं समझते हैं.

कार्यकर्ता से मांगा सौ का नोट, बजट के बताए मायने :राहुल गांधी ने कहा कि 73 प्रतिशत हिंदुस्तान का बब्बर शेर जो इस देश को चलाता और आगे ले जा सकता है, वह सो गया है. 90 प्रतिशत तक अधिकारी बजट को तय करते हैं. जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने एक कार्यकर्ता से सौ की नोट मांगी. इसके बाद नोट के जरिए बजट के मायने समझाए. कहा कि 100 रुपये में से 6 रुपए 10 पैसे निकाल कर जनता की भागीदारी बताएं. 100 रुपए में 6.10 पैसे की औकात है आपकी.

कहा-राम मंदिर उद्घाटन में नहीं गया कोई किसान :राम मंदिर को लेकर भी राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया. कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान सभी बड़े उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन कोई किसान नहीं दिखा. यहां तक कि हिंदुस्तान की आदिवासी राष्ट्रपति भी इस कार्यक्रम में नहीं दिखीं. अभिनेता अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय कार्यक्रम में दिखे थे.

ठोकरें खा रहें यूपी के युवा :राहुल गांधी ने जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया. कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा अपना सपना पूरा करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. घंटों पढ़कर, जी-तोड़ मेहनत करने के बाद आज युवा को क्या मिलता है?. हाल ही में लाखों युवाओं ने RO/ARO और पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दी. आखिर में पता चला कि पेपरलीक हो गया.

सरकार ने माफ किया अडानी का लोन :जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अडानी, अंबानी पर निशाना साधा. कहा कि सरकार ने अडानी का 1400 करोड़ का लोन माफ कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी की पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम भाषण में बोलते हैं कि देश में सिर्फ दो जाति के लोग रहते हैं. 73 प्रतिशत हिंदुस्तान का बब्बर शेर जो इस देश को चलाता और आगे ले जाता है, वह सो गया है.

कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली.

राहुल गांधी के पहुंचने से पहले एसपी सतपाल अंतिल और डीएम संजीव रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था. इससे पूर्व लालगंज अझारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली भी निकाली थी. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज प्रतापगढ़ से गुजरी. कांग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी और योगेश यादव के नेतृत्व में वाराणसी रायबरेली मुख्य मार्ग पर लालगंज तहसील के सगर सुंदरपुर बाजार में कांग्रेसियों ने यात्रा का स्वागत किया.

अफसरों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा.

राहुल गांधी कीयात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी. 20 मार्च को यह मुंबई में समाप्त होगी. भारत जोड़ो यात्रा हर दिन 25 किलोमीटर चल रही है. 150 दिन में 3500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. यात्रा के दौरान जनसभा के साथ चौपाल भी लगाई जा रही है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल कांग्रेसी नेता संदीप त्रिपाठी ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा पूरे भारतवर्ष में व्यापक स्तर निकाली जा रही है. सरकार में महंगाई और बेरोजगारी का कोई समाधान नहीं किया. किसानों का कर्ज नहीं माफ हो रहा है.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी आज लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का करेंगे उद्घाटन, 4500 सुरक्षाकर्मी तैनात, इन रास्तों पर रूट डायवर्जन

Last Updated : Feb 19, 2024, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details