उदयपुर:17 से 19 फरवरी तक उदयपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कांफ्रेंस 'वाटर विजन-2047' की तैयारियां जोरों पर है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित होने वाली इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जल संसाधन मंत्रीगण व अधिकारीगण भाग लेंगे.
बड़े आयोजनों के लिए पसंदीदा स्पॉट बना उदयपुर:जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने अतिथि सत्कार पर विशेष जोर देते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उदयपुर इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है. यहां पर प्रशासन ने कई बड़े राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाए हैं. अपने पुराने अनुभव के साथ इस कार्यक्रम को भी सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.
वाटर विजन कांफ्रेंस के लिए कलेक्टर ने ली बैठक (ETV Bharat Udaipur) पढ़ें:एमडीएस यूनिवर्सिटी में जुटे देशभर के वैज्ञानिक, पादप आधारित भोजन और औषधियों को बढ़ावा देने और नए शोध पर मंथन
जल संरक्षण, प्रबंधन और भूजल उपयोग सहित जल बचाने के अन्य तरीकों पर मंथन के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री उदयपुर में जुटेंगे. साथ ही राज्यों के मंत्री भी इस मंथन में शामिल होंगे. इसमें चर्चा की जाएगी कि किस तरह जल का समुचित उपयोग कर सिंचाई और पेयजल के काम लिया जा सकता है. इस दौरान 'इंडिया वाटर विजन-2047' पर खुलकर चर्चा होगी. कलेक्टर ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित आल इंडिया स्टेट मिनिस्टर कांफ्रेंस की व्यवस्था का जिम्मा राजस्थान को सौंपा गया है. जानकारी में आया है कि पहला मौका होगा कि जब इतनी बड़ी संख्या में राज्यों के मंत्री मौजूद रहेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री खुद भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ सकते हैं.
पढ़ें:कार्डियोलॉजी जगत में हो रहे नवाचारों पर मंथन, कार्डिक सर्जन त्रेहान बोले-गरीब न रहे इलाज से वंचित - CSI RAJASTHAN CONFERENCE2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित कार्यक्रम:जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 17 फरवरी को जयपुर से शाम को उदयपुर पहुंचेगे. मंगलवार 18 फरवरी को सुबह 9 बजे एक रिसोर्ट में आयोजित कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर में जयपुर के लिए रवाना होंगे.