गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक प्राथमिक स्कूल में पिटाई कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग हरकत में आया है. शिक्षा विभाग ने जांच की बात कही है. महिला शिक्षक पर प्रधान पाठक को पीटने का आरोप है. प्रधान पाठक ने इस केस में जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी. जिसके बाद अब इस केस में जांच की जा रही है. हेडमास्टर ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में भी की है.
पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर हुआ विवाद: यह पूरी घटना छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जुड़ी हुई है. पंचायत चुनाव की वोटिंग की तैयारियों के दौरान महिला शिक्षिका और हेड मास्टर का विवाद हो गया. धनौली गांव प्राथमिक शाला स्कूल के हेडमास्टर फर्नीचर को हटाने का काम कर रहे थे. इस दौरान महिला शिक्षिका आई और फर्नीचर हटाने पर एतराज जताने लगी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद महिला टीचर ने चप्पल निकालकर हेडमास्टर की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस बीच हेड मास्टर ने इस घटना का वीडियो बना लिया.