राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Utility News : आचार संहिता के उल्लंघन पर ऐसे करें शिकायत, 100 मिनट में होगा निस्तारण - Complaint on C Vigil app

आचार संहिता के उल्लंघन की सी विजिल एप पर मोबाइल के जरिए भी शिकायत की जा सकेगी. निवार्चन विभाग का दावा है कि इस एप से प्राप्त शिकायत का 100 मिनट में निस्तारण होगा. एप को स्मार्ट फोन में गूगल एप स्टोर या अन्य एप स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

COMPLAINT ON C VIGIL APP
VIOLATION OF CODE OF CONDUCT

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:53 AM IST

कुचामनसिटी. चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए आयोग की मोबाइल एप सी-विजिल पर पूरी निगरानी है. इसमें शिकायत करने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाती है और शिकायत का शीघ्र ही निस्तारण कर इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाती है.

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह एप केवल उन्हीं राज्यों की भौगोलिक सीमा के भीतर कार्य करेगा, जहां चुनाव चल रहे हैं. इस एप की खास बात यह है कि यह लाइव फोटो एवं वीडियो एवं ऑटो लोकेशन कैप्चर करता है, ताकि फ्लाइंग स्क्वाड टीम को मौके पर पहुंचने में परेशानी नहीं हो. शिकायत पर कार्रवाई होने के बाद उनके द्वारा निर्णय और निपटाने के लिए सम्बन्धित शिकायत रिटर्निंग अधिकारी को एप के माध्यम से भेजी जाती है. यदि घटना सही पाई जाती है तो सूचना को चुनाव आयोग के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाता है और जागरूक नागरिक को 100 मिनट के भीतर स्थिति के बारे में सूचित किया जाता है.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव: नागौर में दोनों जिलों की तैयारी बैठक, डीडवाना कुचामन कलक्टर भी जुड़े

ऐसे काम करता है एप: शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की एक तस्वीर या 2 मिनट का वीडियो बनाएं और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें. शिकायत के साथ कैप्चर की गई जी.आई.एस. जानकारी स्वतः सम्बन्धित जिला नियन्त्रण कक्ष को भेज दी जाती है, जिससे फ्लाइंग स्क्वॉड को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर पहुंच जाता है.

एसपी ने अपील की है कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सी विजिल एप का अधिकाधिक प्रचार करें. कहीं भी यदि आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो आमजन एप पर शिकायत कर सकते है.

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details