कुचामनसिटी. चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए आयोग की मोबाइल एप सी-विजिल पर पूरी निगरानी है. इसमें शिकायत करने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जाती है और शिकायत का शीघ्र ही निस्तारण कर इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाती है.
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह एप केवल उन्हीं राज्यों की भौगोलिक सीमा के भीतर कार्य करेगा, जहां चुनाव चल रहे हैं. इस एप की खास बात यह है कि यह लाइव फोटो एवं वीडियो एवं ऑटो लोकेशन कैप्चर करता है, ताकि फ्लाइंग स्क्वाड टीम को मौके पर पहुंचने में परेशानी नहीं हो. शिकायत पर कार्रवाई होने के बाद उनके द्वारा निर्णय और निपटाने के लिए सम्बन्धित शिकायत रिटर्निंग अधिकारी को एप के माध्यम से भेजी जाती है. यदि घटना सही पाई जाती है तो सूचना को चुनाव आयोग के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाता है और जागरूक नागरिक को 100 मिनट के भीतर स्थिति के बारे में सूचित किया जाता है.