जोधपुर/बूंदी : भारत बंद के दौरान जोधपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का व्यापक असर रहा. हालांकि, कई छोटे कस्बे, गांव में लोगों ने दुकानें भी खोलीं. बालेसर क्षेत्र के सोमेसर गांव में लोगों ने जबरदस्ती दुकानें बंद करवाई. इस दौरान कुछ उप्रदवियों ने पकौड़े वाले की रेहड़ी को उलट दिया. इससे पकोड़े तलने के लिए चढ़ी कड़ाई का खौलता तेल संचालक पर गिर गया. इसके चलते उसके दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गए. घटना से नाराज लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव में प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना के बाद एएसपी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया.
खौलते तेल से झुलसा रेहड़ी संचालक : जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बंद करवाने के लिए कुछ युवक गांव से शेरगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान पकौड़े बनाने वाले से उनकी बहस हो गई. कढ़ाई का गर्म तेल राकेश जैन के पैर पर गिरने से वह झुलस गया. उसका उपचार जारी है. गांव में शांति है. एसीपी को मौके पर भेजा है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-भारत बंद : राजधानी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात, सड़कों पर चले ऑटो-ई रिक्शा, गहलोत ने लोगों से की ये अपील - BHARAT BAND
शांतिपूर्वक बंद रहा बूंदी : बूंदी अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद के तहत बूंदी जिला शांतिपूर्वक बंद रहा. बूंदी मुख्यालय सहित हिंडोली, नैनवां, लाखेरी, केशोरायपाटन, इंदरगढ़, नमाना व तालेड़ा सहित सभी कस्बे पूर्ण रूप से बंद रहे. इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन पुरी अलर्ट रहा. शहर सहित उपखंड पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में राउंड लगाकर स्थिति का जायजा लेते रहे. संघर्ष समिति के तत्वावधान में एसटी, एससी के लोगों ने आक्रोश रैली निकालकर संविधान में उल्लेखित एसटी, एससी वर्ग के आरक्षण संदर्भ में किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करने की मांग सहित दस सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम जिला कलेक्टर सहित उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.