राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में टेंपो और वैन में टक्कर, हादसे में 2 की मौत, 10 घायल - accident in alwar - ACCIDENT IN ALWAR

अलवर में देर रात टेंपो और वैन की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनका अलवर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है .

अलवर में सड़क हादसा
अलवर में सड़क हादसा (फोटो ईटीवी भारत, अलवर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 5, 2024, 7:30 AM IST

अलवर.जिले के भरतपुर रोड पर बड़ौदामेंव थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतल रूपारेल नदी के पास वैन व टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों गाडियों की भिड़ंत में गाड़ियों में सवार करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अलवर में चल रहा है. हादसे में दोनो वाहन बुरी तरह से चकनाचूर हो गए.

एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि बताया कि हमें सूचना मिली थी की रूपारेल नदी आस पास एक टेंपो और एक ओमी वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. उन्होंने बताया कि जो सूचना मिली है उसके अनुसार 12 यात्री थे जो घायल हुए हैं, जिनमें से दो की मौत हो गई हैं. बाकी 10 गंभीर घायल हैं. सड़क हादसे में मरने वालों में राहुल उम्र 30 साल रायपुर नगर का निवासी है जबकि दूसरे मृतक को बड़ौदा मेव की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है.

पढ़ें : सहेली को बचाने के दौरान बिगड़ा बैलेंस, नहर में डूबने से दोनों की हुई मौत - 2 Girls Drowned In A Canal

जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर से काम करके टेंपो में बैठकर करीब पांच लोग अपने घर डीग की ओर जा रहे थे तो वहीं एक मारुति में सवार करीब 7 लोग डीग से अलवर की ओर आ रहे थे. इस दरमियान आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिनमें 2 व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर एएसपी तेजपाल सिंह एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी एसएचओ नरेश शर्मा अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. एक्सीडेंट के बाद अलवर-भरतपुर मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटकर जाम को खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details