हिसार: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. जिसके चलते हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान सोनीपत में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा का मौसम साफ रहेगा. 27 नवंबर से हरियाणा में एक बार फिर से घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. विभाग के मुताबिक 27 नवंबर को हरियाणा के 17 में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट: हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, जींद, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और कैथल जिले में घना कोहरा पड़ने के आसार है. जिससे कि आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कोहरे के चलते हरियाणा के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक 30 नवंबर को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है. इसके बाद उत्तरी पर्वतीय राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. नवंबर महीने के अंत में सम्पूर्ण इलाके में दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
हरियाणा मौसम अपडेट: हिसार मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि जल्द ही राज्य के कुछ स्थानों पर शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है. नवंबर के दूसरे पखवाड़े में लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिनसे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. 26 और 30 नवंबर को भी कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिससे उत्तरी पर्वतीय राज्यों में भारी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है. जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में ठंड अपने तेवरों को प्रचंड करेगी. फिलहाल हरियाणा में बारिश की कोई संभावना नहीं है.