बेमेतरा: बेमेतरा के आत्मानंद स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक साथ तीन तीन सांप निकले. स्कूल में साप को देख अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्कूली बच्चों में चीख पुकार मच गई. फौरन स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और सांप को सुरक्षित पकड़ने के लिए सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा गया. गनीमत रही कि सांप ने किसी को डसा नहीं
नवागढ़ के आत्मानंद स्कूल में निकले नाग: यह घटना मंगलवार सुबह की है. यहां नवागढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में जब सुबह स्कूल का ताला खुला तो स्कूल परिसर में एक साथ तीन नाग सांप घूमते नजर आए. जैसे ही सांप को स्कूली बच्चों ने देखा तो वह क्लास छोड़कर बाहर आ गए. नाग सांप एक क्लास से दूसरे क्लास में घूमते नजर आए. पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई.