हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र और करनाल में सोमवार को CM की धन्यवाद रैली, आज मंत्री श्याम सिंह राणा के गांव पहुंचे, पौत्र वधू को दिया आशीर्वाद - CM NAYAB SAINI IN KARNAL

सीएम सैनी ने मंत्री श्याम सिंह राणा के गांव चनालहेडी पहुंचकर उनके परिवारजनों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

CM NAYAB SAINI IN KARNAL
मंत्री श्याम सिंह राणा और नायब सैनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 22, 2024, 10:34 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रविवार को मंत्री श्याम सिंह राणा के गांव चनालहेडी पहुंचे जहां उन्होंने उनके पौत्रवधू को आशीर्वाद दिया. सीएम ने तलहेड़ी में भी अपना काफिला रोककर गांव वालों से मुलाकात की. सीएम सैनी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति से मिलकर समस्याओं का समाधान कर रही है.

मंत्री राणा ने किया सीएम का स्वागत : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया. फिर मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से सभी नागरिकों की बात को सुना जा रहा है. ये सरकार लोगों की आशा के अनुरूप काम कर रही है.

मंत्री श्याम सिंह राणा और नायब सैनी (Etv Bharat)

सोमवार को करनाल और कुरुक्षेत्र में सीएम की धन्यवाद रैली : बता दें कि 23 दिसंबर को करनाल और कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री की दो धन्यवाद रैली रहेगी. जिसमें पहली रैली के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 23 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अनाज मंडी इन्द्री में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दूसरी रैली पिहोवा अनाज मंडी में होगी. इस दौरान सीएम पिहोवा हलका के लोगों को करीब 24 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इस बजट से 2 परियोजनाओं का उद्घाटन और एक परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

इन परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन : वहीं, सरस्वती हेरिटेज डिविजन नम्बर 2 कुरुक्षेत्र द्वारा 1.28 करोड़ रुपए की लागत से प्राची सरस्वती के ऊपर एक पुल निर्मित किया गया है, जिसका उद्घाटन सोमवार को सीएम की ओर से किया जाएगा. साथ ही, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा 2.47 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित टयूकर माइनर की आरडी 0 से 22 हजार रिलाइनिंग और आरडी 22 हजार से 35 हजार तक लाइनिंग परियोजना की आधारशिला रखेंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19.76 करोड़ रुपए की लागत से गांव सरस्वती खेडा भट्ट माजरा में निर्मित 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

इसे भी पढ़ें :सौंधापुर की गजक के दीवाने हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, स्वाद चखने के बाद जमकर की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details