दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में पहुंचे सीएम योगी, बोले- MSME का सबसे बड़ा बेस रखता है उत्तर प्रदेश - INDIA INTERNATIONAL TRADE FAIR 2024

-इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन का शुभरांभ -इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन का शुभरांभ
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन का शुभरांभ (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 16, 2024, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन का शनिवार शाम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ किया. शुभारंभ के बाद उन्होंने यूपी पवेलियन का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि "2017-18 से पहले उत्तर प्रदेश को भारत के विकास का बैरियर माना जाता था, जहां निराशा और हताशा का माहौल था. लेकिन आज वही UP देश के MSME सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है. यूपी अब बैरियर से अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बनकर उभरा है.

योगी ने पूर्व की सरकारों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पहले विकास से अछूता था. भारत के विकास का बैरियर माना जाता था. लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. 96 लाख सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के जरिए यूपी अब देश के एमएसएमई सेक्टर का महत्वपूर्ण आधार बन चुका है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. यूपी को 40 लाख करोड़ तक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन का शुभरांभ (Etv bharat)

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला:मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार वर्ष 2018 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 'एक जिला, एक उत्पाद' (ODOP) को वैश्विक मंचों पर प्रोत्साहित कर रही है. सरकार ओडीओपी के जरिए न केवल यूपी के लाखों उद्यमियों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाई है, बल्कि इसके जरिए करोड़ों युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने में भी पूर्णतया सफल रही है. उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला एशिया का सबसे बड़ा व्यापार मेला है. इसमें भारत के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों को अपने उत्पादों को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच मिलता है.

यूपी के उत्पादों को हर तरीके से किया जा रहा है प्रमोट:मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पिछले साल से ही यूपी के उत्पादों को ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए भी प्रमोट कर रही है. इसमें 2 हजार से अधिक भारतीय प्रदर्शकों के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी उद्यमी भी शामिल होते हैं. इस बार हुए आयोजन में यूपी के उद्यमियों को 10 हजार करोड़ तक के आर्डर मिले.

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश पवेलियन का शुभरांभ (Etv bharat)

केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से व्यापारियों के पास ऑर्डर की कमी नहीं:मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत मंडपम में आयोजित हो रहे व्यापार मेले में यूपी पवेलियन में ओडीओपी के तहत अलग अलग जिलों के उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं. उन्होंने मेरठ के खेलकूद के समानों से लेकर बनारस की सिल्क साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद के ब्रॉस समेत कई उत्पादों का जिक्र भी किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग के चलते आज एमएसएमई उद्यमियों के पास आर्डर की कमी नहीं है. सरकार इन उद्यमियों को उत्पादों की डिजाइनिंग, पैकेजिंग समेत इस तरह के व्यापार मेले के आयोजन के जरिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने व्यापार मेले को यूपी के उद्यमियों के बेहतरीन अवसर बताते हुए आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details