हरियाणा

haryana

यूपी के सीएम योगी बोले- "कांग्रेस का हाथ माफियाओं के साथ", मिर्चपुर घटना का किया जिक्र - CM Yogi addressed rally in Kaithal

CM Yogi in kaithal: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैथल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ माफियाओं के साथ होता है. बीजेपी की सरकार बनते ही सिर्फ दो सालों में ही राम मंदिर का मामला सुलझा लिया गया था. जानिए उन्होंने और क्या-क्या कहा...

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

Published : 5 hours ago

CM Yogi addressed an election rally in Kaithal
कैथल में सीएम योगी (Etv Bharat)

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के तहत प्रचार का 3 अक्टूबर को अंतिम दिन था. ऐसे में आज सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगा और जनसभाओं को संबोधित किया. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कैथल के कलायत में चुनाव प्रचार के लिए आए.

कांग्रेस का हाथ माफिया के साथ: कलायत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कांग्रेस का हाथ माफियाओं के साथ होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ ड्रग माफिया, भू माफिया, पशु माफिया, खनन माफिया और दंगाइयों के साथ रहता है. हमारी सरकार 7 सालों से ज्यादा समय से उत्तर प्रदेश में है, लेकिन एक भी दंगा नहीं हुआ है. हालांकि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में हमेंशा दंगे हुआ करते थे और महीनोंभर कर्फ्यू लगा रहता था.

मिर्चपुर घटना नहीं भूलना चाहिए: सीएम योगी ने मिर्चपुर घटना को याद करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के राज में बेटी सुरक्षित नहीं थी. व्यापारियों का सम्मान नहीं होता था. हरियाणा के मिर्चपुर में क्या हुआ था, ये लोगों को नहीं भूलना चाहिए. एक दलित बेटी और उनके पिता को एक साथ जला दिया गया था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सम्मान की रक्षा और बेटियों की सुरक्षा केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है.

जिसे दिक्कत है वो कान बंद कर लें: सीएम योगी ने कहा कि कैथल और कलायत से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रा पर उत्तर प्रदेश आते हैं, लेकिन 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा नहीं चलने दिया जाता था. हालांकि बीजेपी की सरकार आई तो हमने कांवड़ियों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करवाई. यात्रा से पहले कुछ लोगों को परेशानी होने का हवाला देकर डीजे नहीं बजाने दिए जाते थे. घंटा और शंख से भी लोगों को परेशान होती थी, लेकिन हमारी सरकार आते ही सब कुछ चालू करवा दिए थे. और जिसे परेशानी होती थी उन्हें कह दिया था कि वो अपना कान बंद कर ले, शंख, डीजे, घंटा और घड़ियाल बजना बंद नहीं होगा. वो तो बजेगा ही.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ की हुंकार, बोले- 'समाज के विकास की सबसे बड़ी बाधा माफिया', कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details