कवर्धा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में वर्मा परिवार की वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. लेकिन इसके बाद उनके काफिले को जाम में फंसना पड़ा.कार्यक्रम के बाद जब सीएम साय नव निर्माण पूल का उद्घाटन करने जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में दो अनजान कार खड़ी थी. कार के अंदर उसका मालिक या ड्राइवर नहीं था.इस वजह से सीएम का काफिला सड़क पर ही फंस गया.
सुरक्षाकर्मी कार को घेरकर खड़े रहे :इस दौरान सुरक्षाकर्मी सीएम की कार को घेर कर खड़े रहे. लेकिन कार मालिक का पता नहीं चला. जिसके बाद सीएम को रास्ता बदलना पड़ा और पुल उद्घाटन में ना जाकर सीधा हेलीपैड कवर्धा के लिए रवाना हो गए. आपको बता दें कि सीएम के काफिले के लिए ये बड़ी चूक थी.क्योंकि सीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल पहले ही तय होता है.जिस रास्ते से सीएम का कार्केट गुजरता है उन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं.लेकिन कवर्धा में जब सीएम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले तो वो खुद दो अनजान कारों के कारण जाम में फंस गए.जिसे एक लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है.