दिल्ली दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर कही ये बात - CM Vishnudeo Sai - CM VISHNUDEO SAI
CM Vishnudeo Sai Delhi Visit शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से वापस रायपुर लौट आए. सीएम ने एयरपोर्ट पर दिल्ली में हुई बीजेपी नेताओं की बैठक और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार कब किया जाएगा इस पर जवाब दिया. cabinet expansion in Chhattisgarh
रायपुर:छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं. सीएम के रायपुर लौटते ही मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई.
दिल्ली दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय (ANI)
छत्तीसगढ़ बीजेपी सांसदों की दिल्ली में बैठक: रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने बताया-" दिल्ली में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसदों के साथ बैठक हुई, जो एक परिचयात्मक बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी मौजूद रहे.
समय आने पर मंत्रिमंडल विस्तार: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल को एक बार फिर हंसते हुए सीएम साय ने टाल दिया. विष्णुदेव साय ने कहा कि "जब समय आएगा तब मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा."
नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर सरकार ले रही एक्शन:संसद में केंद्र द्वारा नीट पर बहस को तैयार नहीं होने के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों पर छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि नीट पर कार्रवाई हो रही है. एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी, जो हो भी रही है."
बता दें कि शुक्रवार को रायपुर में यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम साय दिल्ली रवाना हो गए. इससे पहले सीएम मंगलवार को भी दिल्ली गए और पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की. सीएम के बार दिल्ली दौरे पर जाने से छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री के नाम लगभग फाइनल हो गया है सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है.