हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने प्रदेश के पहले वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का किया उद्धघाटन, पक्षी प्रेमियों को मिलेगा फायदा - WILDLIFE INFORMATION CENTRE

नगरोटा सूरियां में वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया. ये देश का पहला वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर है

वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्धघाटन
वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्धघाटन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 6:49 PM IST

कांगड़ा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज बासा नगरोटा सूरियां में वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का शुभारंभ किया इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया. इसके साथ ही प्रदेश के पहले वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर के शुभारंभ के लिए सीएम का धन्यावाद किया.

वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर के शुभारंभ के बाद सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश में ये पहला सेंटर खोला गया है. पौंग के इर्द गिर्द साइबेरिया और मंगोलिया से काफी पक्षी आते हैं. इन पक्षियों के आवलोकन और रक्षा के लिए हमारी सरकार ने इस सेंटर का शुभारंभ किया है. बाहरी देशों से आने वाले इन पक्षियों की देखरेख यहां की जाएगी. इसके अलावा यहां पहुंचने वाले पर्यटक पौंग बांध में पहुंचने वाले विभिन्न प्रकार के पक्षियों की जानकारी इस सेंटर से ले सकेंगे.'

वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्धघाटन (ETV BHARAT)

इस दौरान कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि, 'पौंग डैम में दो प्रकार के प्रवासी पक्षियों का जमाबड़ा लगता है. एक कार्निवोरस और दूसरे ओमनिवोरस और उन्हें देखने सुनने, समझने के लिए यहां सैकड़ों सैलानी आते हैं. अब भविष्य में सैलानी इन पक्षियों के बारे में और ज़्यादा जानकारी पा सकेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश का पहला वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर यहां निर्मित किया है, मुख्यमंत्री कांगड़ा को पर्यटन का हब बनाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने यहां पर्यटन के हर आयाम को विकसित करने का बीड़ा उठाया है, जिसमें से ये सेंटर भी एक है.

कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री आज ज्वाली को इसके अलावा करोड़ों की सौगात देने वाले हैं. 12:25 बजे मुख्यमंत्री जरोट में गज्ज खड्ड पर ₹86.34 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री 1:30 बजे ठंगर में ₹1.50 करोड़ से बनने वाले राजीव गांधी राजकीय डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सीमेंट के बढ़े दाम पर बोले उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, 'फ्री कंट्रोल आइटम पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details