उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए बड़ा अवसर नेशनल गेम्स, देवभूमि के साथ-साथ खेल भूमि के रूप में बनेगी पहचान- सीएम धामी - 38TH NATIONAL GAMES

दिल्ली दौरे से लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी. पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा पर दी जानकारी

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 4:19 PM IST

देहरादून: हरियाणा में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी को बधाई देकर दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव संपन्न हो गया है. इस चुनाव में भी हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपना विश्वास व्यक्त किया है. साथ ही लगातार तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनाई है. इससे हरियाणा का विकास होगा.

सीएम ने कहा कि इस जीत पर उन्होंने बीते दिन दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर बधाई दी है. साथ ही राज्य की विकासशील योजनाओं को लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी से तमाम मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें प्रदेश की 21 जल विद्युत परियोजना, देहरादून दिल्ली एलीवेटर रोड, रिंग रोड संबंधित काम समेत रोपवे के काम में तेजी लाने को लेकर अनुरोध किया है.

उत्तराखंड के लिए बड़ा अवसर नेशनल गेम्स (ETV Bharat)

सीएम धामी ने बताया कि उन्होंने ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल की तिथि तय करने पर आभार जताया. ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय खेल के लिए तैयारी में जुट गई है. साथ ही देश के अन्य राज्यों में आयोजित हो चुके राष्ट्रीय खेलों से अनुभव लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाएगा. ताकि उत्तराखंड में होने वाला खेल विशिष्ट हो, क्योंकि यह देवभूमि है और देवभूमि से खिलाड़ी एक अच्छा अनुभव लेकर जाएं.

दिल्ली में सीएम धामी ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से भी मिले थे (@pushkardhami X अकाउंट)

साथ ही कहा कि सरकार चाहती है, उत्तराखंड की पहचान देवभूमि के साथ खेल भूमि के रूप में भी हो. इसके लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल एक बड़ा अवसर है. वहीं, यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली तैयार करने के लिए गठित रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी ने यूसीसी के नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.

सीएम धामी ने बीते दिन ही पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी. (@pushkardhami X अकाउंट)

दरअसल, 7 अक्टूबर को रूल्स मेकिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी की अंतिम बैठक हुई थी, जिसके बाद कमेटी ने नियमावली ड्राफ्ट को प्रिंटिंग के लिए भेज दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो सकता है. प्रदेश में यूसीसी लागू करने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार यूसीसी को लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक भी है. जनता भी चाहती है कि जल्द से जल्द यूसीसी लागू हो उसे दिशा में सरकार काम कर रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 10, 2024, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details