उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में BJP की जीत पर गदगद सीएम धामी, कांग्रेस पर ली चुटकी, पूछा-अब EVM ठीक है क्या? - UTTARAKHAND LOKSABHA ELECTION RESULTS 2024 - UTTARAKHAND LOKSABHA ELECTION RESULTS 2024

Loksabha Election Results 2024 उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने भाजपा मुख्यालय से विपक्ष पर चुटकी लेते हुए पूछा है कि क्या इस बार ईवीएम ठीक है?

Loksabha Elections Results 2024
उत्तराखंड में BJP की जीत से सीएम धामी गदगद (PHOTO- X@BJP4UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 4, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 7:26 PM IST

उत्तराखंड में BJP की जीत पर गदगद सीएम धामी (VIDEO- ETV BHARAT)

देहरादूनः उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद भाजपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल है. भाजपा मुख्यालय पर आज सुबह से ही चुनाव परिणामों को लेकर पूरी तैयारी की गई थी. वहीं दोपहर बाद 3 बजे तक चुनाव परिणाम की स्थिति स्पष्ट होने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा कार्यालय पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर सीएम धामी ने चुनाव प्रबंधन समिति के सभी साथियों के अलावा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही टिहरी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह को भी उन्होंने बधाई दी.

मोदी के दिल में उत्तराखंड और उत्तराखंड के दिल में मोदी: भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल में उत्तराखंड को विकास और जनकल्याण के लिए तमाम बड़ी योजनाएं दी. इससे उन्होंने दिखाया है कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बसता है. इसी तरह उत्तराखंड में आए चुनाव परिणाम के जरिए उत्तराखंड के लोगों ने भी बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके दिलों में बसते हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड से लगातार लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को समर्थन मिल रहा है.

उन्होंने उत्तराखंड की देव तुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों के आशीर्वाद के चलते नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. यह उत्तराखंड के भविष्य के लिए बेहद लाभकारी होगा.

सीएम धामी ने विपक्ष से पूछा सवाल: देश में आए चुनाव परिणाम पर टिप्पणी करते हुए सीएम धामी ने विपक्ष पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हर बार चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष एक राग अलापने लग जाता था कि ईवीएम में गड़बड़ी है. उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा, इस चुनाव परिणाम में विपक्ष की थोड़ी मजबूत स्थिति है, क्या इस बार ईवीएम खराब नहीं है?

आगामी लोकल चुनाव के लिए यह जीत बड़ी ऊर्जा:पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा को मिली यह प्रचंड जीत बताती है कि प्रदेश के लोगों में भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी को लेकर पूरी तरह से समर्पण है. आज के चुनाव परिणाम से आने वाले निकाय चुनाव और दो विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को 100 फीसदी बहुमत मिलने जा रहा है.

वहीं पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी चुनाव परिणाम पर सबको बधाई देते हुए कहा कि यह आने वाले चुनाव के लिए बेहद अच्छा संकेत है. उत्तराखंड में लोगों के दिल में भाजपा है. जिसका असर अब आगामी निकाय चुनाव और उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की पांचों सीटों पर खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, शुरू हुआ मंथन का दौर

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बीजेपी की हैट्रिक, तीसरी बार किया क्लीन स्वीप, कांग्रेस नहीं कर पाई कमाल

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में चला मोदी मैजिक, पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा, भाजपा कार्यालय में शुरू हुआ जश्न

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की पांचों सीटों पर खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, शुरू हुआ मंथन का दौर

ये भी पढ़ेंःलोकसभा की लड़ाई में बीजेपी की बड़ी जीत, इन दिग्गजों ने पास की 'अग्नि'परीक्षा, दांव पर हरीश रावत की साख

Last Updated : Jun 4, 2024, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details