सीएम धामी ने BJP प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए किया डोर-टू-डोर प्रचार खटीमाःलोकसभा चुनाव 2024 का शोर थमने के बाद अब प्रत्याशी और पार्टी नेता डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी प्रचार-प्रसार का समय खत्म होने के बाद गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे और सीमांत मेलाघाट क्षेत्र में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसंपर्क किया.
गुरुवार को खटीमा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मेलाघाट क्षेत्र में नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और जनता से वोट के रूप में समर्थन मांगा. मुख्यमंत्री धामी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महाकुंभ में सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए.
सीएम धामी ने फर्स्ट टाइम वोटर और युवाओं से कहा कि मतदान करके वह लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य है कि हमारे राज्य से अधिक से अधिक प्रतिशत में मतदान हो, जिससे कि देश की सरकार बनाने में हमारी पूर्ण भागीदारी दर्ज हो सके.
बता दें कि उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों पर 19 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होने हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराए जाएंगे. उत्तराखंड में 83 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में कुल 11729 बूथ तैयार किए हैं. जिसके लिए करीब 15000 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं. हर पोलिंग पार्टी में चार लोग शामिल होंगे. इसके अलावा चुनाव में 65 कंपनी सीएपीएफ, 20 कंपनी पीएसी और 15000 होमगार्ड की तैनाती की गई हैं.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया, कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर