देहरादून:देशभर में महाकुंभ की धूम है. पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ मेले की शुरुआत हो गई है. सुबह से ही यूपी के प्रयागराज में देशी-विदेशी लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी देशवासियों को महाकुंभ की बधाई दी है. सीएम धामी ने सभी सभी भक्तों, तीर्थयात्रियों और संतों को शुभकामनायें देते हुए बड़ी संख्या में महाकुंभ में शिरकत करने की अपील की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्श पर सीएम धामी ने लिखा 'महाकुंभ शुरू हो गया है, मैं सभी भक्तों, तीर्थयात्रियों और संतों को बधाई देता हूं। सभी को महाकुंभ के दौरान पवित्र 'स्नान' में भाग लेना चाहिए और सभी पापों से छुटकारा पाना चाहिए... जैसा कि सूर्य उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश करता है, मैं लोहड़ी, मकर संक्रांति, उत्तरायणी, पोंगल, बिहू... मनाने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं'