गैरसैंण:बुधवार से गैरसैंण में मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री, मंत्रीगण समेत तमाम विधायक गैरसैंण पहुंच चुके हैं. इसी कड़ी में सीएम धामी की अध्यक्षता में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हुई. जिसमें सीएम धामी ने विधानसभा सत्र के संबंध में मंत्रीगणों और विधायकों के साथ विचार विमर्श किया. वहीं, मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा से खास बंदोबस्त किए गए हैं.
विधानसभा परिसर अभेद किले में तब्दील:गैरसैंण में तीन दिवसीय मानसून सत्र को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है तो वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. बात अगर विधानसभा परिसर की करें तो पूरे विधानसभा परिसर को अभेद किले में तब्दील किया गया है.
लगाए गए लोहे की मजबूत बेरिकेडिंग, अस्थाई जेल भी तैयार:वहीं, मानसून सत्र के दौरान होने वाले आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने विधानसभा के प्रवेश द्वार दिवाली खाल, जंगल चट्टी और दुगमुतासैंण में लोहे की मजबूत बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं. मेहलचोरी और मालसी में अस्थाई जेल भी बनाई गई है. सड़क किनारे लगे माइलस्टोन, दीवारों, पिलरों पर लिखाई व रंग रोगन कर चमकाया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग और एनएच ने गड्ढों को पाट दिया है.