हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर लड़ा जाएगा नगर निकाय चुनाव", कुरुक्षेत्र में भाजपा की बैठक में बोले सीएम नायब सैनी - CM NAYAB SAINI IN KARNAL

कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम नायब सैनी ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर ही नगर निकाय चुनाव लड़ा जाएगा.

CM NAYAB SAINI IN KARNAL
करनाल में भाजपा की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 18, 2025, 10:11 PM IST

Updated : Feb 18, 2025, 10:37 PM IST

कुरुक्षेत्र:भाजपा ने मंगलवार को कुरूक्षेत्र में प्रदेश स्तरीय बैठक कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने मंत्रियों, विधायकों और निकाय चुनाव के मेयर, चेयरमैन उम्मीदवार, भाजपा जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच पर मंत्री कृष्णलाल पंवार, मंत्री कृष्ण बेदी, मंत्री महिपाल ढांडा, मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व सांसद संजय भाटिया सहित जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे.

बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निकाय चुनाव को लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लड़ने की बात कही. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने भी स्थानीय मुद्दों पर निकाय चुनाव लड़ने की बात बैठक में रखी. इस बैठक में यह भी तय हुआ कि पार्टी स्थानीय स्तर पर जनता से जुड़े मुद्दों को अपने प्रचार के दौरान जनता के बीच लेकर जाएगी और डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का पंपलेट के जरिए प्रचार किया जाएगा, ताकि सरकार के विकास कार्यों के दम पर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई जा सके.

बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता (ETV Bharat)

"नगर निकाय चुनाव को जीतना महत्वपूर्ण" : बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए नगर निकाय चुनाव को जीतना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है, वहीं जनता भी भाजपा को वोट देने के लिए तैयार है. पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े काम किए हैं. सैनी ने कहा कि सरकार की योजनाओं और रचनाओं को जनता के बीच पहुंचाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम किए हैं, वो तो बताने ही हैं. साथ ही होने वाले कार्यों की भी पक्की गारंटी देनी है.

"9 सदस्यीय संकल्प पत्र समिति का गठन" : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है. लोगों के सुझावों को हम संकल्प पत्र में शामिल करेंगे. उन्होंने कहा कि 9 सदस्यीय संकल्प पत्र समिति का गठन हो गया है. इस समिति में मंत्री विपुल गोयल, मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक शक्ति रानी शर्मा, विधायक निखिल मदान, मेयर कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट, पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व मेयर अवनीत कौर और विजयपाल एडवोकेट को शामिल किया गया है.

"विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री लोगों के बीच रहेंगे" : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विजन स्पष्ट है, लोगों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है. नगर निकाय चुनाव में सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री लोगों के बीच रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में जन आशीर्वाद से लगातार भाजपा की सरकार बन रही है. हर पात्र परिवार तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कमल के फूल को ही प्रत्याशी मानकर हमें कमल खिलाना है.

करनाल में नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक (ETV Bharat)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों और उम्मीदवारों को चुनाव में किस तरह से आपसी तालमेल से सभी कार्यकर्ताओं का साथ लेकर काम करना है, ये भी समझाया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता अनुशासित है और उत्साह से भरे हुए हैं. हम इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सभी सीटें जीतेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि झूठ और फरेब की राजनीति करने वाली कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देंगे.

"माहौल भाजपा के पक्ष में बना हुआ है" :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि क्षेत्र का विकास और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब के घर तक पहुंचे, इस विचार को लेकर हमें चुनाव मैदान में उतरना है. बडौली ने कहा कि माहौल भाजपा के पक्ष में बना हुआ है और जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए तैयार है. बडौली ने कहा कि जनता ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया. अब निकाय चुनाव में जनता क्षेत्र के नॉन स्टॉप विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार को ही चुनेगी.

"भाजपा का चुनावी एजेंडा तैयार, 35 मुद्दों को किया चिन्हित": बैठक से पहले प्रेसवार्ता कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि भाजपा ने अपना चुनावी एजेंडा तैयार कर लिया है. राज्य और केंद्र सरकार के 35 मुद्दों को चिन्हित किया गया है. डबल इंजन की सरकार के सभी मुद्दों को पंपलेट के जरिए घर-घर पहुंचाने का काम निकाय चुनाव में करेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगरपरिषद, नगर पालिका के अलग-अलग पंपलेट होंगे. पंपलेट पर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजनाएं होंगी और संकल्प पत्र में क्षेत्र के हिसाब से ही मुद्दों को शामिल किया जाएगा.

"जनता अब कांग्रेस पर विश्वास नहीं करती" : चुनाव में प्रचार के लिए बड़े लीडर के बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की डिमांड होगी तो राष्ट्रीय नेताओं को बुलाने से पार्टी कोई परहेज नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा भाजपा के साथ है, जनता अब कांग्रेस पर विश्वास नहीं करती. कांग्रेस ने सदा ही झूठ और फरेब की राजनीति की है, इसलिए जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. नायब सरकार के निर्णयों की प्रशंसा करते हुए बडौली ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही 24 हजार युवाओं को नौकरी दी. डीएससी समाज के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों को लागू किया और डायलसिस के मरीजों को निशुल्क इलाज देने की व्यवस्था की.

"377 मंडलों पर चुनावी प्रक्रिया पूरी" :उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, उन्हें भाजपा सरकार पूरा करेगी. संगठन से संबंधित सवाल पर बडौली ने कहा कि 377 मंडलों पर चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 20 हजार 629 बूथों पर टीम बन चुकी है. निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद संगठन पर्व को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम निकाय चुनाव जीतने के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़ें :निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल, सीएम सैनी ने पहनाया पटका

इसे भी पढ़ें :आखिर कौन होंगे हरियाणा के नए मुख्य सचिव, इन नामों की है चर्चा तेज

Last Updated : Feb 18, 2025, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details