अंबाला:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अंबाला से अयोध्या जाने वाली एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बस में करीब 38 तीर्थ सवारी थे. जो अयोध्या के लिए रवाना हुए और उन्होंने श्री राम मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान श्रद्धालु खुश नजर आए. अयोध्या जा रहे बुजुर्गों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना : बता दें कि हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए और परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी योजना के तहत सीएम ने अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाई.
सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत: इस अवसर पर सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रदेश के लाखों श्रद्धालु निशुल्क रूप से महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे. इसके लिए प्रदेशभर से सात एसी वोल्वो बसें प्रदेश सरकार की तरफ से रवाना की जा चुकी है. बहुत से यात्री अयोध्या समेत अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं, सीएम नायब सैनी ने अयोध्या बस रवाना करने के बाद सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की.