देहरा:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार और बुधवार को देहरा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी होशियार सिंह के लिए प्रचार करेंगे. जयराम इस दौरान आधा दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर प्रचार को धार देंगे. इस दौरान जयराम ठाकुर दो जुलाई को नंदपुर, गुलेर, सकरी, मसरूर तथा भटेड़ जबकि तीन जुलाई को खेरियां, वंगोली, हरिपुर, वनखंडी तथा दरकाटा में चुनाव प्रचार करेंगे. हिमाचल भाजपा मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्वचक्षु ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिनों तक देहरा में एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.
देहरा उपचुनाव में होशियार सिंह को उम्मीदवार बनाने के बाद से बीजेपी का कैडर नाराज चल रहा है. कांगड़ा में बीजेपी का संगठन पहले ही अंदरूनी कलह से परेशान हैं. देहरा उपचुनाव में ये कलह खुलकर सामने आ गई है. इसी कलह के कारण बीजेपी को कांगड़ा में 2022 में सत्ता से बाहर होना पड़ा था. अब होशियार सिंह को टिकट देने के बाद से बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश धवाला नाराज हो गए हैं. उन्होंने चुनाव से दूरी बना रखी है. इसके अलावा उनके समर्थक और मंडल के अन्य नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी कोप भवन में हैं. ऐसे में बीजेपी को यहां नुकसान झेलना पड़ सकता है. होशियार सिंह भले ही दो बार के निर्दलीय विधायक रहे हैं, लेकिन समय से पहले ही विधायकी छोड़ना का इल्जाम उनपर भारी पड़ सकता है.