हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर देहरा में डालेंगे 'डेरा', दो दिन में एक दर्जन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित - jairam thakur Dehra by election - JAIRAM THAKUR DEHRA BY ELECTION

देहरा विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हॉट सीट बनी हुई हैं. यहां पर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, बीजेपी ने दो बार निर्दलीय विधायक रहे होशियार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. देहरा से होशियार सिंह दो बार के निर्दलीय विधायक रहे हैं. इस बार यहां पर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर दांव खेला है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 2:14 PM IST

देहरा:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंगलवार और बुधवार को देहरा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी होशियार सिंह के लिए प्रचार करेंगे. जयराम इस दौरान आधा दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर प्रचार को धार देंगे. इस दौरान जयराम ठाकुर दो जुलाई को नंदपुर, गुलेर, सकरी, मसरूर तथा भटेड़ जबकि तीन जुलाई को खेरियां, वंगोली, हरिपुर, वनखंडी तथा दरकाटा में चुनाव प्रचार करेंगे. हिमाचल भाजपा मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्वचक्षु ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिनों तक देहरा में एक दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे.

देहरा उपचुनाव में होशियार सिंह को उम्मीदवार बनाने के बाद से बीजेपी का कैडर नाराज चल रहा है. कांगड़ा में बीजेपी का संगठन पहले ही अंदरूनी कलह से परेशान हैं. देहरा उपचुनाव में ये कलह खुलकर सामने आ गई है. इसी कलह के कारण बीजेपी को कांगड़ा में 2022 में सत्ता से बाहर होना पड़ा था. अब होशियार सिंह को टिकट देने के बाद से बीजेपी के कद्दावर नेता रमेश धवाला नाराज हो गए हैं. उन्होंने चुनाव से दूरी बना रखी है. इसके अलावा उनके समर्थक और मंडल के अन्य नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी कोप भवन में हैं. ऐसे में बीजेपी को यहां नुकसान झेलना पड़ सकता है. होशियार सिंह भले ही दो बार के निर्दलीय विधायक रहे हैं, लेकिन समय से पहले ही विधायकी छोड़ना का इल्जाम उनपर भारी पड़ सकता है.

वहीं, कांग्रेस की उम्मीदवार कमलेश ठाकुर मैदान में हैं. उनके लिए युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा भारी पड़ सकता है. सरकारी नौकरियों की कम होती संख्या के कारण युवा काफी नाराजगी हैं. कांग्रेस ने 2022 के विधानसभा चुनावों में हर साल 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. वहीं, बीजेपी ने सीएम सुक्खू को परिवारवाद पर घेरना शुरू कर दिया. बता दें कि हिमाचल की तीनों सीटों पर हो उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें: CM ने देहरा में बीजेपी प्रत्याशी पर बोला हमला, "उन्हें थी सिर्फ अपने होटल और रिजॉर्ट की चिंता"

ABOUT THE AUTHOR

...view details