पाकुड़: जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया फुटबॉल मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा विशाल जनसभा का आयोजन किया. आयोजित जनसभा में मुख्य रूप से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाग लिया. मौके पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रो. स्टीफन मरांडी, जिला अध्यक्ष श्याम यादव, झामुमो नेता उपासना मरांडी मौजूद रहे.
जनसभा में मौजूद हजारों लोगों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित किया. सीएम ने पांच साल के शासनकाल की उपलब्धियों को गिनाया और आगामी 20 नवंबर को पार्टी प्रत्याशी स्टीफन मरांडी को भारी मत देकर फिर से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की. सीएम ने कहा कि इन पांच साल सरकार चलाने के दौरान हम सभी ने मिलकर राज्य को आगे ले जाने और विकास करने का काम शुरू किया. लेकिन कोरोना काल मे ढाई साल खास कर कार्य नहीं हो पाया और ढाई साल का समय बचा और विकास कार्य को गति देने का काम शुरू किया गया तो विपक्षी दल साजिश रचकर सरकार को गिराने की कोशिश की. झूठे आरोप में उन्हें जेल भेज दिया, बावजूद वे झुके नहीं और राज्यवासियों के लिए काम करते रहे. सीएम ने कहा कि जब कोई चारा नहीं बचा तो इन लोगों ने जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का भी प्रयास किया, लेकिन जनता सब समझ रही है और इसका जवाब 20 नवंबर को देगी.
सीएम ने कहा कि जिस तरह साजिश के तहत जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया, ठीक उसी तरह झारखंड से संथाल परगना को अलग करने की साजिश रची जा रही है. लेकिन हम लोगों के रहते उनकी साजिश कभी पूरा होने नहीं देंगे. उन्होंने मईया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, ऋण माफी, अबुआ आवास सहित कई योजनाएं जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है उसके बारे में विस्तार से बताया. सीएम ने कहा कि दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी. मौके पर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.