देवघरःश्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को देवघर में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने देवघर श्रावणी मेले की तैयारी की जानकारी ली और मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका रखें विशेष ध्यानः सीएम
बैठक के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि श्रावणी मेले में देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखें. जो श्रद्धालु पूजा करने देवघर आ रहे हैं, वो सुरक्षित अपने घर जाएं इसको लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, सचिव अजय कुमार,सचिव अरवा राजकमल,सचिव मनोज कुमार,डीजीपी,संथाल परगना के आयुक्त एलसी डाडेल,डीसी विशाल सागर,डीआईजी संजीव कुमार, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग,डीडीसी नवीन कुमार,एनडीसी शैलेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
अमित शाह की टिप्पणी पर सीएम ने कही ये बात
वहीं रांची में भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह के द्वारा दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल सीएम हेमंत सोरेन ने बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी तरह की राजनीतिक बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है. समय आने पर जवाब दिया जाएगा.