देवघर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन दो दिवसीय दौरे पर संथाल परगना क्षेत्र पहुंचे हुए हैं. संथाल परगना प्रमंडल पहुंचने के साथ ही सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बाबा मंदिर में दर्शन किया और वहां पर जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. सीएम के आगमन को लेकर मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा पुख्ता कर दी गई. आम लोगों को मंदिर में प्रवेश पर कुछ देर तक रोक लगा दी गई.
बाबा मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा में जो जनादेश मिला है, वह राज्य की जनता के हित के लिए मिला है. इसीलिए राज्य की जनता को वह आश्वासन देते हुए कहना चाहते हैं कि आने वाले समय में सरकार राज्य की जनता के हितों के लिए काम करेगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पहुंची उनकी पत्नी व विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह बाबा का दरबार है. यहां पर किसी भी तरह की राजनीतिक बातें उचित नहीं होगी. उन्होंने हर हर महादेव का नारा लगाते हुए यह संदेश दिया कि इस बार भगवान भोलेनाथ की कृपा से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रचंड विजय प्राप्त की है और आने वाले समय में भी झारखंड राज्य के लिए जेएमएम बेहतर कार्य करने का काम करेगा.
वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में मौजूद और पूरे मंदिर में प्रोटोकॉल व्यवस्था को देख रहे देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने कहा कि माननीय हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा मंदिर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच और बिना किसी समस्या के मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया.