उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर सीएम धामी का फोकस, जानिए 2019 में मिले थे कितने मत

CM Dhami Road Show in Bazpur उत्तराखंड बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 से मिले वोटों से ज्यादा मत हासिल करने का प्लान बना रही है. बाजपुर में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी के इस प्लान का खुलासा किया. सीएम धामी ने कहा कि 2019 में जितने मत हासिल किए थे, उससे ज्यादा मत हासिल करने हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने को कहा.

CM Dhami Road Show in Bazpur
सीएम धामी बाजपुर दौरा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 2:11 PM IST

वोट प्रतिशत बढ़ाने पर सीएम धामी का फोकस

बाजपुर:2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपना परचम लहराया था. कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी को 61.01 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी के मुख्य विरोधी दल कांग्रेस को सिर्फ 31.40 फीसदी वोट ही मिल पाए थे. बसपा भी मात्र 4.48 फीसदी वोट पा सकी थी.

सीएम धामी की वोट प्रतिशत बढ़ाने की अपील:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछली बार के वोट प्रतिशत से ही संतुष्ट नहीं हैं. इस बार उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पिछली बार के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की बात कही है. बाजपुर में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह और जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर इन योजनाओं की जानकारी जनता को देनी है.

बाजपुर में किया रोड शो:इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लोगों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील परिसर से इंटर कॉलेज मैदान तक रोड शो निकाला. रोड शो लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. इस दौरान किसानों ने 20 गांव के भूमि मामले का समाधान नहीं करने पर तहसील कार्यालय के सामने विरोध करने का प्रयास किया गया. पुलिस प्रशासन ने विरोध कर रहे किसानों को रोक दिया.

16 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण:बाजपुर के इंटर कॉलेज मैदान में लाभार्थी सम्मान समारोह एवं जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब 16 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर है. उन्होंने कहा कि बाजपुर में होने वाली बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की लोगों से अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि को लेकर चल रहे आंदोलन को जल्द समाप्त करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने लाभार्थियों को बांटे चेक, भराड़ीसैंण में बनेगा बद्री गाय का ट्रेनिंग सेंटर

Last Updated : Mar 14, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details