उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी, उत्तराखंड राज्य स्तरीय गेम्स में लिया हिस्सा - CM Dhami in Rudrapur - CM DHAMI IN RUDRAPUR

CM Dhami in Rudrapur, State level sports in Rudrapur सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 5वें राज्यस्तरीय खेलों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों से मुलाकात उत्साहवर्धन किया.

CM Dhami in Rudrapur
रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 7:57 PM IST

रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे. यहां सीएम धामी ने 5वें ओलंपिक राज्य खेलों के दूसरे दिन का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है.

बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी दो बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन रुद्रपुर पहुंचे. जहां से वह खुली जीप पर सवार होकर खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए मनोज सरकार स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा भी की गई. स्टेडियम में पहुंचकर उन्होंने सभी जनपदों से आए खिलाड़ियों की सलामी ली. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. जिसके बाद उन्होंने मैदान में उतर कर फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.

इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार काम कर रही है. खिलाड़ियों के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से आगामी राष्ट्रीय खेलो में प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्होंने बताया 31 मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति दी गई है.

रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा मौजूदा मैदानों को राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. नए स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कालेज बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा हल्द्वानी में खेल विश्विद्यालय बनाया जायेगा. जिसकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.

पढे़ं-उत्तराखंड राज्य स्तरीय गेम्स का रंगारंग आगाज, अजय भट्ट ने किया शुभारंभ, 6 हजार खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - State Level Olympic Games

Last Updated : Sep 21, 2024, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details