राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन, 74 लाख किसानों को मिलेगी सौगात, खातों में 700 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर करेंगे सीएम - KISAN SAMMAN NIDHI

सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री अजमेर में राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन में आज शामिल होंगे.

74 लाख किसानों को मिलेगी सौगात
74 लाख किसानों को मिलेगी सौगात (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 7:52 AM IST

जयपुर: प्रदेश की भजन लाल सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर अलग-अलग संभाग और जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. सरकार की वर्षगांठ पर चलने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन आज अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रदेश के किसानों को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें समर्पित करेंगे.

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर आज अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रदेश के 74 लाख से अधिक किसानों और पशुपालकों के बैंक खातों में 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सीधा ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन, 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन की उपलब्धता, और 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स शामिल हैं.

पढ़ें: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 5 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत, रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा किसान और पशुपालकों को कई योजनाओं का लाभ देंगे. 74 लाख से अधिक किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के रूप में 700 करोड़ रुपये, 15,983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपये, और 17,000 से अधिक किसानों को कृषि यंत्र, जैविक खाद, सोलर पंप की स्थापना के लिए 74 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्र्रांसफर की जाएगी.

इसके साथ ही, 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी. कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10,500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि का डीबीटी भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने 15 हजार किसानों को पीएम कुसुम-बी योजनान्तर्गत सोलर पंपों के लिए 300 करोड़ रुपये के अनुदान और ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गोदाम निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा भी की. इसके अलावा, सीकर जिले में किसानों के पंजीकरण और सीमाज्ञान के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details