दौसा. प्रदेश के मुखिया सीएम भजन लाल शर्मा शुक्रवार को दौसा जिले के विश्व प्रसिद्ध धाम मेहंदीपुर बालाजी आएंगे. इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी में उनका बालाजी महाराज के दर्शनों का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियां गुरुवार शाम से ही शुरू कर दी गई थी. वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के भी बालाजी आने की संभावना जताई जा रही है. दौसा जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट से साढ़े 8 बजे हेलीकॉप्टर से मेहंदीपुर बालाजी के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं 9 बजे बालाजी थाने के पास बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचेगा. इसके बाद हेलीपेड से मुख्यमंत्री कार से बालाजी मंदिर पहुंचेंगे, जहां बालाजी दर्शनों के बाद मुख्यमंत्री मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे. ऐसे में करीब डेढ़ घंटे बाद सीएम भजनलाल वापस हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.