राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव में 5 सीटें जीतने पर सीएम का रेड कार्पेट पर स्वागत, भजनलाल बोले- यह पीएम मोदी की नीतियों की जीत - CM ON 2024 ELECTION WIN

प्रदेश में 7 में से 5 विधानसभा सीटें जीतने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी की नीतियों की जीत है.

CM Bhajanlal on by election win
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 8:24 PM IST

जयपुर: प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों में से पांच पर भाजपा की जीत हुई है. इस जीत के बाद बीजेपी पार्टी मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया. अंतिम परिणाम आने के बाद देर शाम सीएम भजन लाल शर्मा और प्रदेश प्रभारी मोहनदास अग्रवाल पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. जमकर आतिशबाजी भी की. मुख्यमंत्री ने जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों को दिया.

रेड कार्पेट पर हुआ स्वागत: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए पार्टी कार्यालय के मुख्य गेट से बरामदे तक रेड कार्पेट बिछाया गया. सीएम के पहुंचने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की. वहीं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. बीजेपी कार्यालय में सभी ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाई दी. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सीएम भजनलाल शर्मा और प्रभारी को लड्डू खिलाए. सीएम ने भी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लड्डू खिला जीत की बधाई दी.

उपचुनाव की जीत को सीएम ने पीएम मोदी को किया समर्पित (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:उपचुनाव में जनता ने परिवारवाद और दिग्गजों को नकारा, 7 में से 5 पर भाजपा का कब्जा, BAP-कांग्रेस को मिली 1-1 सीट

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यकर्ता की मेहनत और प्रदेश अध्यक्ष की संगठनात्मक रणनीति की जीत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से भाजपा की जीत हुई है, उसने बता दिया कि देश में पीएम मोदी के कामकाज को जनता स्वीकार रही है. राजस्थान में भी 7 में से 5 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की, यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है. राजस्थान को विकसित बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.

पढ़ें:राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा का दबदबा, दिग्गज नेताओं की खिसकी सियासी जमीन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है, वह पूरा होगा. पीएम मोदी जो कहते हैं वो करते हैं, इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देता हूं. देश आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके लिए राइजिंग राजस्थान का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की. मैं हर एक कार्यकर्ता की क्षमता को जानता हूं. देश की जनता हमारे मजबूत नेतृत्व में विश्वास करती है. इस बार जनता ने 2023 से 15 फीसदी ज्यादा वोट राजस्थान की जनता ने हमें दिए हैं. कांग्रेस ने झूठ और लूट की राजनीति की. हमने कांग्रेस के भ्रम को तोड़ने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details