मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा . कोटा. भारतीय जनता पार्टी की संभागस्तरीय क्लस्टर बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार को बने हुए 96 दिन हुए हैं. इस अवधि में ही हमने संकल्प पत्र के कई वादे पूरे कर दिए, जबकि कांग्रेस ने साढ़े 4 साल तक के घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किए थे. हमने पेपर लीक में एसआईटी और एंटी गैंगस्टर गैंग गठित कर दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस झूठे वादे करती थी और गरीबी हटाने का वादा करती थी, लेकिन यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. वर्ष 2014 से पहले देश में घोटालों की भरमार थी. जमीन से लेकर आसमान सब जगह पर घोटाले किए जाते थे. अब विकास कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को भी खुली छूट दी है. सरहद पार से एक गोली आने पर गोला फेंकने की छूट दी है. जनता के काम को लेकर नीति और नीयत दोनों साफ है, जबकि कांग्रेस ने लोगों को किनारे कर दिया था. आज जनता ने उन्हें समेट दिया. अब कांग्रेस की स्थिति यह हो रही है कि उन्हें क्षेत्रीय दलों के साथ समझौते करने पड़ रहे हैं और एक-एक दो-दो सीटों पर उनके साथ में समीकरण बैठाने में कांग्रेस लग रही है.
पढ़ें:सीएम भजनलाल बोले- 3 माह 6 दिन में पूरे किए घोषणा पत्र के 45 फीसदी वादे
वही एसओजी है, फिर भी हमने तेज कर दी कार्रवाई: सीएम शर्मा ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार को बने तीन माह और छह दिन हुए हैं. इन 96 दिनों में ही हमने संकल्प पत्र के कई वादे पूरे कर दिए हैं. जबकि कांग्रेस ने साढ़े 4 साल तक के घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किए थे. हमने पेपर लीक में एसआईटी और एंटी गैंगस्टर गैंग गठित कर दी है. कांग्रेस शासन में 19 में 17 पेपर लीक हो गए थे, लेकिन एसओजी ने कोई कार्रवाई नहीं की, एसओजी के अधिकारी पहले भी वही थे और अभी भी वही है. इसके बावजूद अब एसओजी की कारवाई तेज हो गई है. अब तक 63 लोग एसओजी ने पकड़े हैं.
यमुना जल समझौते की झूठी बातें करती रही कांग्रेस: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यमुना जल समझौते में हरियाणा को कोई पत्र नहीं लिखा. वे झूठी बातें करते हैं, जबकि 1994 में ही तत्कालीन मुख्य मंत्री भैरोंसिंह शेखावत का पत्र मिलता है. यह पत्र उन्होंने हरियाणा सरकार को लिखा था. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने तीन जिलों सीकर, झुंझुनूं और चूरू के लिए पानी की व्यवस्था की है. इसी तरह ईआरसीपी से 13 जिलों को पानी मिलेगा.
हर बूथ पर जीत हासिल करनी है: कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता 365 दिन 24 घंटे काम करते हैं. भाजपा लोकतंत्र में विश्वास करती है, यहां आंतरिक लोकतंत्र है भी. उन्होंने कहा कि इस बार सभी 25 सीटों पर साल 2014 और 2019 की तुलना में मत प्रतिशत बढ़ाना है. हर बूथ पर बीते साल की अपेक्षा 370 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करनी है. हाड़ौती में भाजपा शुरू से ही मजबूत रही है. यहां पर प्रदेश की सरकार बनाने का काम होता है.
यह भी पढ़ें:कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले प्रहलाद गुंजल, कोटा में सिर्फ एक परिवार का कब्जा
कोर कमेटी की बैठक में नहीं हुए शामिल: इस बैठक के बाद कोर कमेटी की बैठक होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष जोशी को भरतपुर मीटिंग लेने के लिए जाना था, इसलिए वे बैठक के तुरंत बाद भरतपुर के लिए रवाना हो गए.
बिरला बोले, कांग्रेस के बड़े नेता नहीं लड़ना चाह रहे चुनाव: कोटा बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि इसके बड़े नेता तक लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते. उन्होंने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनाने का प्रस्ताव लेकर आए थे, जबकि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब वह बाबरी मस्जिद गिराने पर निंदा प्रस्ताव लेकर आई थी. कांग्रेस के पास धारा 370 हटाने के मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ भी नहीं था, इसके बावजूद उसने इसे हटाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि देश में गृहमंत्री अमित शाह ने पुराने कानून को बदलने का काम किया है. विदेशों में भारत के बढ़ते प्रभाव पर उन्होंने कहा कि भारत जी-20 से दुनिया का एजेंडा तय करने वाली ताकत बना है, जबकि कोई समय था, जब यह काम अमेरिका किया करता था. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, बारां झालावाड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी दुष्यंत सिंह सहित तीनों लोक सभा क्षेत्र के अधीन आने वाली विधानसभाओं के विधायक मौजूद थे.