राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 5 दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत, रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज

राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर होने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत आज से हो गई है.

पहली वर्षगांठ पर होगा पांच दिन बड़ा जलसा
पहली वर्षगांठ पर होगा पांच दिन बड़ा जलसा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जयपुर.भजनलाल सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत की है. 'रन फॉर विकसित राजस्थान' के साथ इन कार्यक्रमों का आगाज हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घोषणा की कि हर साल 12 दिसम्बर को 'रन फॉर विकसित राजस्थान' का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 से 15 दिसम्बर और 17 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए राज्य सरकार विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारंभ करेगी. इन कार्यक्रमों में युवा, महिला, किसान और मजदूरों को विशेष सौगातें दी जाएंगी.

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन : राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का आयोजन जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में किया गया. इस दौरान 15,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और 85,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 4,010 स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, ई-पाठशाला, विद्या समीक्षा केंद्र, और अन्य योजनाओं का शुभारंभ किया. सीएम 4 हजार 10 स्कूलों में 8 हजार 20 स्मार्ट क्लास रूम, ई-पाठशाला एवं विद्या समीक्षा केन्द्र, लर्न, अर्न एण्ड प्रोग्रेस प्रोग्राम, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना, स्पोर्टस लाइफ इंश्योरेंस स्कीम एवं बिजनेस इनोवेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ करेंगे. इससे प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने के सुअवसर मिल सकेंगे. उत्सव के दौरान सीएम 155 स्टार्टअप को फंडिंग, 1 लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल, 75 हजार 325 विद्यार्थियों को व्यवसायिक टूल किट, 23 हजार 100 विद्यार्थियों को टैबलेट और 21 हजार बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित करेंगे.

रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: प्रदेश के हजारों मेधावी छात्रों को आज मिलेंगे टैबलेट, विद्या समीक्षा केंद्र और स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करेंगे CM

किसान और महिला सम्मेलन :13 दिसम्बर को अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त का वितरण करेंगे. इसके साथ ही कृषि नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा. 14 दिसम्बर को उदयपुर में महिला सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने और विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के कार्यक्रम होंगे. 14 दिसम्बर को उदयपुर में 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने, स्वयं सहायता समूह सदस्यों को आर्थिक सम्बल देने के क्रम में राजसखी पोर्टल की शुरूआत करने, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ करने, लाड़ो प्रोत्साहन योजना अंतर्गत प्रथम किश्त का हस्तांतरण सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने श्रमिक कल्याण की दिशा में भवन एवं अन्य संनिर्माण से जुड़े श्रमिकों को राशि हस्तांतरण, स्कूटी वितरण, निःशक्तजनों को सहायक सामग्री और सहायता उपकरण उपलब्ध कराने संबंधी कार्यक्रम भी होंगे.

युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
पांच दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम : 17 दिसम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस समारोह में वे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें ERCP परियोजना भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details