भरतपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत खराब होने पर मंगलवार को उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएम की मां गोमती देवी को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सीएम भजनलाल की मां और पिता किशनलाल शर्मा भरतपुर के जवाहर नगर स्थित निवास में रहते हैं.
आरबीएम अस्पताल की फिजिशियन डॉ विवेक भारद्वाज ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी को कल सोमवार को बुखार हुआ था. आज उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वो लंबे समय से सांस, बीपी और थायरॉयड की मरीज हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है. अनुभवी चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की ओर से उनका उपचार किया जा रहा है.