राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती - Health of Mother of CM deteriorated - HEALTH OF MOTHER OF CM DETERIORATED

प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Health of Mother of CM deteriorated
सीएम की मां की तबीयत बिगड़ी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 4:36 PM IST

भरतपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां की तबीयत खराब होने पर मंगलवार को उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीएम की मां गोमती देवी को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सीएम भजनलाल की मां और पिता किशनलाल शर्मा भरतपुर के जवाहर नगर स्थि​त निवास में रहते हैं.

आरबीएम अस्पताल की फिजिशियन डॉ विवेक भारद्वाज ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी को कल सोमवार को बुखार हुआ था. आज उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वो लंबे समय से सांस, बीपी और थायरॉयड की मरीज हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है. अनुभवी चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की ओर से उनका उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें:आपदा में फंसीं सीएम धामी की मां, हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

आरबीएम अस्पताल के पीएमओ डॉ नगेंद्र ने बताया कि सीएम की मां गोमती देवी का ऑक्सीजन लेवल 85 था, लेकिन फिलहाल उनके स्वास्थ्य में सुधार है. यदि जरूरत हुई, तो उच्चाधिकारियों से चर्चा कर जयपुर शिफ्ट कर देंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी और पिता किशनलाल शर्मा फिलहाल शहर के जवाहर नगर स्थित मकान में ही रह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details