राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वाटर विजन 2047 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल मंत्री सम्मेलन के प्रतिभागियों के सम्मान में दिया रात्रि भोज - WATER VISION 2047

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 'वाटर विजन 2047' सम्मेलन से पूर्व सोमवार को जग मंदिर परिसर में रात्रि भोज दिया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2025, 9:40 AM IST

उदयपुर :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर में 18 और 19 फरवरी को आयोजित होने वाले द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों के सम्मेलन से पूर्व सोमवार रात्रि को सम्मेलन के प्रतिभागियों के सम्मान में जग मंदिर परिसर में रात्रि भोज दिया. इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटील के साथ बोट में सवार होकर जग मंदिर पहुंचे.

झीलों की नगरी उदयपुर में 18 फरवरी से राष्ट्रीय जल मिशन, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन 'वाटर विजन-2047' आयोजित किया जा रहा है. देश में जल प्रबंधन व संरक्षण के लिए आयोजित इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जल संसाधन, जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, वन एवं पर्यावरण मंत्री और अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटील आज उदयपुर में सेकंड ऑल इंडिया स्टेट मिनिस्टर कॉन्फ्रेंस 'वॉटर विजन 2047' का शुभारंभ करेंगे.

अतिथियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Udaipur)

पढे़ं.अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन 18 फरवरी से, उदयपुर में इन राज्यों के मुख्यमंत्री-मंत्री होंगे शामिल

इस अवसर पर लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त), त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार सहित विभिन्न राज्यों के मंत्रीगण, विधायकगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details