राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल के बिगड़े बोल, कहा- राहुल गांधी के 'पापा' भी नहीं वापस ला सकते धारा 370 - RAJASTHAN BY ELECTION 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बिगड़े बोल. कहा- राहुल गांधी के पापा भी नहीं ला सकते धारा 370.

ETV BHARAT Tonk
सीएम भजनलाल के बिगड़े बोल (ETV BHARAT Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2024, 8:08 PM IST

टोंक :जिले की देवली-उनियारा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. वहीं, सीएम के बिगड़े बोल भी सामने आए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पापा भी धारा 370 को वापस नहीं ला सकते हैं. इस दौरान बोलते समय सीएम भजनलाल की जुबान फिसल गई और उन्होंने धारा 370 को वापस लाने की जगह, कोई हटा नहीं सकता बोल दिया. दरअसल, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को वापस लाने के प्रस्ताव और सदन में चले लात घुसों का जिक्र किया. इसको लेकर सीएम ने कांग्रेस की नीयत पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 वापस वालों के समर्थन में खड़ी है, लेकिन हकीकत यह है कि राहुल गांधी तो क्या उनके पापा भी ऊपर से नीचे आ जाए तो अब धारा 370 वापस नहीं आ सकती है.

आगे मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कन्हैयालाल की हत्या के दौरान कांग्रेस के नेता अपने मुंह पर टेप लगाकर घूम रहे थे. उन्होंने कहा कि हम एक साल पूरा होने पर जनता के बीच जाएंगे और अपने काम के बारे में जनता को बताएंगे. खैर, हमने 11 महीने में ट्रेलर दिखाया और अभी तो पूरी फिल्म बाकी है. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादों को 11 माह में पूरा कर दिया है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV BHARAT Tonk)

इसे भी पढ़ें -हमने धारा 370 का अंतिम संस्कार किया, कांग्रेस के नेतृत्व में इसे बहाल करने का हो रहा ​विफल प्रयास: राज्यवर्धन सिंह राठौड़

वहीं, पेपर लीक प्रकरण को लेकर सीएम ने कहा कि पांच सालों तक राज्य की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया. कांग्रेस राज में 19 में से 17 पेपर लीक हुए. आगे सीएम ने कहा कि हमने राम मंदिर की तारीख बताई और आझ मंदिर बनकर तैयार है, लेकिन जहां तक बात कांग्रेस पार्टी की है तो ये भ्रष्टाचार की जननी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details